रातोंरात खड़ी कर दी दीवार

हमीरपुर में शिक्षा विभाग की जमीन से हटाए अवैध निर्माण पर दुकानदार ने किया निर्माण

हमीरपुर  – शिक्षा विभाग की जमीन से हटाए अवैध निर्माण पर दुकानदार ने रातोंरात दीवार खड़ी कर दी। बुधवार आधी रात के समय कार्य को अंजाम दिया गया है। नियमों के विरुद्ध जाकर दुकानदार ने रात को ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया। इसकी भनक लगते ही किसी ने पुलिस को सूचित कर दिया। पुलिस की दखलअंदाजी के बाद दीवार निर्माण का कार्य रोका गया। हालांकि इस दौरान भी दुकानदार पुलिसवालों से बहसबाजी करता रहा। रात भर यही सिलसिला चलता रहा। पुलिस की मानें तो इस जगह पर फिर से निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सकता। अगर यहां निर्माण की कोशिश की गई, तो नियमानुसार संबंधित व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। फिलहाल गुरुवार को दिन भर दुकान के बाहर पुलिस का पहरा रहा। राजस्व विभाग की मानें, तो कोर्ट से स्टे के बाद यहां पर किसी प्रकार का निर्माण कार्य नहीं हो सकता। अगर स्टे लगने के बाद दुकान को पूरी तरह गिराया नहीं गया, तो यहां पर निर्माण भी संभव नहीं। अगर रातोंरात दीवारें खड़ी की गईं, तो यह नियमों के विरुद्ध है। ऐसा करने पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा सकती है। फिलहाल दुकानदार द्वारा दीवार खड़ी करने की कोशिशों को पुलिस ने बीच में ही रोक दिया है। अब यह मामला और पेचीदा होता जा रहा है। जाहिर है कि कुछ दिन पहले शिक्षा विभाग की जमीन पर बनाई गई दोमंजिला दुकान को जिला प्रशासन ने तुड़वा दिया था। हालांकि अवैध निर्माण को गिराए जाने के मध्य ही दुकानदार कोर्ट से स्टे ले आया। तब तक प्रशासन ने आधा कार्य कर लिया था। दुकान का बड़ा हिस्सा गिरा दिया गया था। इसके बाद इस भवन को अनसेफ घोषित कर दिया। कुछ दिनों बाद अब दुकानदार ने गुपचुप तरीके से आधी रात को दीवारों की चिनाई कर डाली। हालांकि ऊपरी मंजिल के तोड़े गए हिस्से की मरम्मत वह नहीं कर पाया। इससे पहले ही पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंच गई और कार्य रुकवा दिया गया। हालांकि दुकानदार अपनी इस कोशिश में काफी हद तक सफल भी हो गया। इसने मिस्त्री लगाकर निचली मंजिल की दीवारों की चिनाई कर दी। रात को हो रहे निर्माण की भनक स्थानीय लोगों को लगी। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। आधी रात को ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य को रोका। अब इस दुकान के बाहर चौबीस घंटे पुलिस का पहरा रहेगा। इसके लिए पुलिस जवानों की ड्यूटी निर्धारित कर दी गई है। अब एक पल भी अवैध रूप से निर्मित यह दुकान पुलिस निगरानी से बाहर नहीं होगी। गुरुवार को पुलिस के करीब पांच जवान तैनात किए गए थे। दिन के समय भी कई बार दुकानदार ने पुलिसवालों को गुमराह करने की कोशिश की। दुकानदार ने ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों से कहा कि यहां से चले जाएं, यहां पुलिस का कोई उच्चाधिकारी नहीं आएगा। यहां पर पुलिस तैनात करने को मना किया गया है। हालांकि पुलिस के जवान मुस्तैदी से ड्यूटी पर तैनात थे और दुकानदार की एक नहीं सुनी।