रामपुर में बुशहर मार्केट; पंचरुखी में टेंट हाउस स्वाह, सवा करोड़ का नुकसान

दुकानदारों की 25 से 30 लाख रुपए की संपत्ति भस्म, प्रशासन ने दी फौरी राहत

रामपुर बुशहर— रामपुर के पुराने अड्डे के समीप बुशहर मार्केट में रविवार देर रात करीब एक बजे आग लगने से 25 से 30 लाख  का नुकसान हो गया।  जानकारी के मुताबिक आग पुराने बस स्टैंड वाली तरफ से लगी। आग लगने के पीछे यह बात सामने आ रही है कि दो शराबी आग जलाकर वहां पर बैठे थे और उन्होंने ही आग को मार्केट के भीतर की तरफ जाते समय धकेल दिया। ऐसे में आग भीतर सुलगी और पूरी मार्केट को स्वाह कर दिया। इस  में 13 छोटे-छोटे दुकानदारों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। सात  दुकानों को आंशिक तौर पर नुकसान हुआ है। वहीं पुलिस ने भी मामला दर्ज कर आगजनी के घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।  आसपास पड़ोस में रहने वालों लोगों को जैसे ही आग का पता चला तो तुंरत अग्निशमन विभाग को सूचना दी और रात को ही आग पर काबू पा लिया गया। यदि इसमें थोड़ी भी देर होती तो आसपास की रिहायशी घरों को भी नुकसान हो सकता है।  बुशहर मार्केट को नगर परिषद रामपुर द्वारा स्थापित किया गया है।  इसमें उन लोगों को जगह दी गई थी पहले सड़क किनारे अपने रेहडि़यां लगाकर अपनी आजीविका कमाते थे। तहसीलदार विपिन ठाकुर ने मौके का जायजा लिया। साथ ही नगर परिषद उपाध्यक्ष दीपक सूद व पार्षद पंकज शर्मा ने भी मौके का जायजा लिया और प्र्रभावितों को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया। वहीं प्रशासन की तरफ से इस आगजनी में प्रभावित दुकानदारों को फौरी राहत के  तौर पर पांच-पांच हजार की राशि दे दी गई। जबकि आंशिक रूप से प्रभावितों को तीन-तीन हजार मौके पर दे दिए गए।

बालू में 80 लाख का सामान राख, मौके पर फायर ब्रिगेड की गाडि़यों का पानी खत्म

पंचरुखी— पुलिस स्टेशन पंचरुखी के तहत गांव बालू में आग लगने से ब्रदर्स लाइट एंड टेंट हाउस का स्टोर जल कर पूरी तरह से राख हो गया।   इस अग्निकांड 80 लाख के  प्रारंभिक नुकसान का अनुमानलगाया जा रहा है।   जानकारी के अनुसार गांव बालू में स्थानीय निवासी विनोद शर्मा का टेंट हाउस का स्टोर जलने से अंदर रखा सारा सामान स्वाह हो गया । सोमवार दोपहर लगभग दो बजे एक पड़ोसी ने स्टोर में धुआं उठता देखा तो मालिक को बताया । जब विनोद ने शटर खोला तो अंदर आग प्रबल थी। आग की लपटें लगातार बढ़ रही थीं । फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया, लेकिन पालमपुर से महज नौ किलोमीटर के सफर को तय करने में ही फायर ब्रिगेड को पौना घंटा लग गया।  मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया । आग थमने का नाम नहीं ले रही थी कि फायर ब्रिगेड की गाड़ी का पानी ऐन वक्त पर खत्म हो गया । दूसरी गाड़ी ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक  टेंट हाउस का सारा सामान स्वाह  हो  चुका था। कोई एक भी वस्तु सुरक्षित नहीं बच पाई। यहां तक कि पक्के भवन का भी हाल बेहाल हो गया है। मौके पर पंचरुखी व पालमपुर पुलिस भी पहुच गई । आग लगने के कारणों का पता नही चला सका है।