रेड कारपेट पर बिखेरे हुस्न के जलवे

सुंदरनगर —सुकेत रियासत के सुंदरनगर में प्रदेश के अग्रणी मीडिया ग्रुप ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा आयोजित मिस हिमाचल-2018 के ऑडिशन में युवतियों ने अपनी प्रतिभा का खूब प्रदर्शन किया। बुधवार को सुंदरनगर के लेक व्यू गेस्ट हाउस में सजे ‘दिव्य हिमाचल’ के मंच पर युवतियों ने अपनी प्रतिभा के खूब जलवे बिखेरे। सुंदरनगर में ऑडिशन का शुभारंभ लेक व्यू गेस्ट हाउस के निदेशक रमन सैणी के कर कमलों द्वारा किया गया। यहां पर रेड कारपेट पर सजे मंच पर मिस हिमाचल सीजन-नौ के ऑडिशन लिए गए, जिसमें सुंदरनगर, मंडी जिला के अलावा कुल्लू, बिलासपुर और पालमपुर से भी युवतियां ऑडिशन देने के लिए पहुंचीं। 22 युवतियों ने मंच पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। रंग-बिरंगे परिधानों में रैंप पर उतरी युवतियों मेें इस प्रतियोगिता को लेकर खासा उत्साह नजर आया। इस अवसर पर ‘दिव्य हिमाचल’ के वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रेस क्लब सुंदरनगर के प्रधान सुरेंद्र शर्मा और मार्केटिंग के जोनल प्रभारी प्रभात ठाकुर व जसवीर सिंह सुंदरनगर सब-ऑफिस प्रभारी ने कार्यक्रम के मुख्यातिथि लेक व्यू गेस्ट हाउस के निदेशक रमन सैणी को शॉल-टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया, जबकि निर्णायक मंडल में मिस हिमाचल-2017 की फाइनलिस्ट मिस दीपिका और दिव्य हिमाचल के मिस हिमाचल-2013 की फाइनलिस्ट रही मिस अपूर्वा और मिस्टर हिमाचल-2017 के मिस्टर फाइनलिस्ट रहे आदित्य शर्मा को भी ‘दिव्य हिमाचल’ की ओर से सम्मानित किया गया। निर्णायक मंडल की ओर से ऑडिशन में भाग लेने आए सभी प्रतिभागियों को आवश्यक टिप्स प्रदान करके उन्हें प्रोत्साहित किया।