रोहतांग दर्रे पर दो फुट हिमपात

By: Feb 25th, 2018 12:16 am

सोलंगनाला, गुलाबा, कोठी-कोकसर मेें भी बर्फ की चादर, शीतलहर तेज

कुल्लू — अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल रोहतांग व बारालाचा दर्रे सहित घाटी की ऊंची चोटियों ने बर्फ  की सफेद चादर ओढ़ ली है। शनिवार को सुबह से पहाड़ों में हिमपात का क्रम शुरू होने से घाटी एक बार फिर ठंड की चपेट में आ गई है। शनिवार सुबह से देर शाम तक लाहुल सहित मनाली, रोहतांग, सोलंगनाला, गुलाबा, कोठी, पलचान, बिजली महादेव सहित कुल्लू की पहाडि़यों में भी बर्फबारी का क्रम जारी रहा। केलांग मुख्यालय सहित अन्य इलाकों में भी शनिवार को करीब आधा फुट से भी अधिक बर्फबारी हुई है। यहां रोहतांग सहित सभी पहाडि़यों मकरवदे व शिकरवेद, धुंधी जोत, मनालसू, हामटा, इंद्र किला, हनुमान टिब्बा, दशौहर, भृगु लेक, नग्गर व कुल्लू की पहाडि़यों सहित मणिकर्ण जोत, मलाणा की पहाडि़यों, जलोड़ी जोत, सैंज व बंजार की पहाडि़यों में बर्फबारी हुई। पर्यटन स्थल रोहतांग में करीब दो फुट , कोकसर में आधा फुट, राहनीनाला में एक फुट, मढ़ी में आधा फुट, ब्यास नाला में आधा फुट, राहलाफाल व गुलाबा में भी आधा फुट, जबकि कोठी व सोलंगनाला में भी आधा फुट से अधिक हिमपात हुआ है। मनाली-कुल्लू में बारिश रहने से शनिवार को ठंड का प्रकोप रहा। शनिवार को मनाली में अधिकतर सैलानी दिन भर होटलों में ही दुबके रहे। हालांकि कुछ सैलानी मस्ती करने के लिए   सोलंगनाला जाने के लिए होटलों से निकले।  भारी बर्फबारी के बाद ठंड बढ़ते ही सभी होटल लौट आए। लाहुल घाटी के सभी पहाड़ बर्फ  से लद गए हैं। केलांग सहित उदयपुर, गोंधला, स्पीति, काजा, कोकसर, सिस्सू, जाहलमा, तांदी सहित सभी इलाकों में भी एक फुट से अधिक तक बर्फबारी हुई। शनिवार को लाहुल -स्पीति में हुए ताजा हिमपात के बाद तापमान में भारी गिरावट आई है। जिला लाहुल-स्पीति के उपायुक्त अश्वनी कुमार ने भी लोगों को भारी बर्फबारी के बीच घरों से बाहर न निकलने की सलाह दी है  वहीं, कुल्लू प्रशासन की ओर से भी भारी बर्फबारी के बीच पर्यटन स्थलों पर सैलानियों के वाहनों को न जाने की हिदायत दी गई है, ताकि बर्फबारी के बीच कोई भी वाहन न फंस सके।  समाचार लिखे जाने तक रोहतांग में बर्फबारी का क्रम जारी रहा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App