लाहुल, किन्नौर, शिमला,कुल्लू में आज बारिश

विभाग का पूर्वानुमान; एक-दो जगह करवट ले सकता है मौसम, कल से धूप 

शिमला — हिमचल प्रदेश में लगातार दो दिन बारिश-बर्फबारी के बाद बुधवार को मौसम शुष्क बना रहा। बुधवार को समूचे प्रदेश दिनभर धूप खिली रही जिससे  लोगों ने कड़ाके की ठंड से कुछ हद तक राहत ली है। हालांकि राज्य में मौसम शुष्क रहने से दिन के समय ठंड का प्रकोप कुछ कम हुआ है। मगर राज्य के अधिकतर क्षेत्रों में अभी भी सुबह व शाम के समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग ने राज्य के लाहुल-स्पीति, किन्नौर, शिमला, कुल्लू, मंडी और सिरमौर के एक-दो स्थानों पर वीरवार को भी बारिश-बर्फबारी की संभावनाएं जताई हैं।  समूचे राज्य में 16 से 20 फरवरी तक मौसम साफ बना रहेगा। प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में बुधवार को मौसम साफ बना रहने से अधिकतम तापमान में एक से छह डिग्री सेल्सियस का उछाल आंका गया है। शिमला, सुंदरनगर व भुंतर के तापमान में 6.0 डिग्री का उछाल आया है। इसके अलावा डलहौजी व चंबा में 5.0, बिलासपुर, सोलन, धर्मशाला में 3.0, कल्पा और हमीरपुर में 2.0 डिग्री सेल्सियस तक तापमान चढ़ा है। जबकि शिमला, धर्मशाला, नाहन को छोड़कर शेष हिमाचल के न्यूनतम तापमान में गिरावट आंकी गई है जिससे राज्य में सुबह व शाम के समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है। प्रदेश के कुफरी, कल्पा, केलांग और मनाली का न्यूनतम पारा अभी भी जमाव बिंदु से नीचे चल रहा है। राजधानी शिमला में अधिकतम तापमान 14.6, सुंदरनगर में 22.0, भुंतर में 19.2, कल्पा में 7.8, धर्मशाला में 17.4, ऊना में 23.8, नाहन में 18.5, सोलन में 18.8, कांगड़ा में 21.8, बिलासपुर में 21.7, हमीरपुर में 22.0, चंबा में 20.0 और डलहौजी में 8.9 डिग्री सेल्सियस  रिकार्ड किया गया। मौसम विभाग के निदेशक डा. मनमोहन सिंह ने बताया कि गुरुवार को  राज्य के लाहुल-स्पीति, किन्नौर, चंबा, शिमला, कुल्लू व मंडी में एक-दो स्थानों पर फिर से बारिश-बर्फबारी हो सकती है,जबकि समूचे राज्य में 16 से 20 फरवरी तक मौसम शुष्क बना रहेगा।

जंजैहली, कल्पा में बर्फबारी

बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के जंजैहली में 10 व कल्पा में 1.0 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई। इसके अलावा जिला शिमला में भी  कई स्थानों पर हिमपात हुआ। कसौली, डलहौजी, धर्मपुर,  बजौरा, भुंतर, शिमला, सोलन, जुब्बलहट्टी और सुंदरनगर में बारिश हुई।