लाहुल के नौनिहालों ने गटकी दो बूंद जिंदगी

By: Feb 5th, 2018 12:20 am

सीएमओ के साथ पहुंची टीम, केलांग अस्पताल से डीसी ने की शुरुआत

केलांग— जिला लाहुल-स्पीति में शून्य से 15 डिग्री तक जा रहे तापमान में रविवार को लाहुल उपमंडल में पल्स पोलियो के पहले चरण का शुभारंभ उपायुक्त लाहुल अश्वनी कुमार चौधरी ने क्षेत्रीय अस्पताल केलांग से किया। इसमें उन्होंने शून्य से पांच साल तक के बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पिलाई। उपायुक्त ने बताया कि लाहुल के 35 पोलियो बूथों में 813 बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाई जा रही है। पल्स पोलियो की दवा पिलाने के का जिम्मा 140 कर्मचारियों को सौंपा गया है। जो बच्चे आज पोलियो की खुराक नहीं ले सकें, उन्हें अगले दिन घर-घर जाकर पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। पल्स पोलियो अभियान सफल बनाने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध कर लिए गए हैं और सभी 35 बूथों पर वैक्सीन उपलब्ध करवा दी गई है। पल्स पोलियो अभियान का जो दूसरा चरण 11 मार्च को देशभर में चलाया जाएगा, उसी दिन लाहुल-स्पीति में भी पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा। ‘दिव्य हिमाचल’ ने भी इस अभियान को लाहुल में सफल बनाने में अहम भूमिका अदा की है। स्वास्थ्य सचिव पंकज राय ने कहा था कि चार फरवरी को लाहुल में पहले चरण में बच्चों को दवा पिला दी जाएगी और जब देश भर में 11 मार्च को दूसरा चरण होगा, तो उस समय यह अभियान लाहुल-स्पीति में भी पूरा होगा। यहां ऐसे में अब लाहुल-स्पीति के नौनिहाल दूसरे चरण में इस सुरक्षा चक्र से टूट नहीं पाएंगे। 28 जनवरी को लाहुल में नौनिहालों को पोलियो की दवा न पिलाए जाने को लेकर यहां जल, जंगल पर्यावरण समिति के अध्यक्ष प्रेम सिंह ने भी मुख्यमंत्री को अवगत करवाया था। अभियान सफल बनाने के लिए सीएमओ डीडी शर्मा भी डाक्टरों की टीम के साथ लाहुल पहुंच गए हैं। शनिवार को सीएमओ लाहुल-स्पीति डीडी शर्मा स्वयं ही दारचा स्वास्थ्य केंद्र के लिए निकल गए थे। अभियान सफल बनाने के लिए सीएमओ लाहुल-स्पीति डा.डीडी शर्मा तिनो सब-सेंटर, जो कि मुख्य सड़क से चार किलोमीटर की दूरी पर है। वहां अपनी टीम के साथ महज दो बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाने के लिए पहुंचे। यहां तिनो गांव में महज दो ही नौनिहाल हैं। निरीक्षण के साथ-साथ बच्चों को दवा पिलाने में भी स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की मदद करने को लेकर भी सीएमओ आगे रहे। इसी के साथ अन्य दुर्गम सब-सेंटरों में भी नौनिहालों को दो बूंद जिंदगी की पिलाई गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App