लोहाखर की छात्रा का मॉडल नेशनल के लिए सिलेक्ट

हमीरपुर —राजकीय उच्च पाठशाला लोहाखर की सातवीं कक्षा की छात्रा मीनाक्षी द्वारा बनाए गए मॉडल को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अव्वल पाए जाने पर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चुना गया है। एससीईर्आरटी सोलन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय मॉडल प्रदर्शनी अवार्ड प्रतियोगिता 2017-18 में मीनाक्षी के मॉडल को सर्वोत्तम चुना गया है। इस उपलब्धि के बाद स्कूल पहुंचने पर छात्रा को विद्यालय प्रबंधन समिति, मुख्याध्यापक और अध्यापकों ने सम्मानित किया । मुख्याध्यापक ब्यास देव बरवाल ने बताया कि मीनाक्षी को एनआईएफ की ओर से 50 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा। उन्होंने स्वयं छात्रा को 100 रुपए देकर हौसला बढ़ाया और अगले स्तर की स्पर्धा की तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया। छात्रा ने बताया कि जब वह यूपी से हिमाचल आई, तो यहां की सड़कों से दुर्घटनाओं पर सुना और इनसे बचने के लिए विज्ञान अध्यापक प्रदीप की सहायता से मॉडल का रूप दे दिया। मॉडल में मोड़ों पर सौर पैनल से बने रोशनी के सूचक लगाए गए हैं, जो कि दूसरी तरफ  से आने वाले वाहन को चेतावनी देंगे। इस तरह अंधे मोड़ों पर होने वाली दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है।