वाह! ‘दिव्य हिमाचल’

हमीरपुर  —‘मिस हिमाचल’ के मंच पर विशेष अतिथि पहुंची डीएसपी हमीरपुर रेणु शर्मा ने कहा कि बेटियों की सुरक्षा सभी की जिम्मेदारी है। इसके लिए लड़कियों को स्वयं जागरूक होने की जरूरत है। वहीं अभिभावकों को भी अपनी बेटियों के साथ खुलकर बात करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ‘दिव्य हिमाचल’ लड़कियों का भविष्य संवारने का कार्य कर रहा है। मॉडलिंग ऐसी फील्ड है, जिसमें प्रतिभा ऊंचाईयां छू सकती हैं। उन्होंने कहा कि यह फील्ड दूसरे काम से कहीं ज्यादा बेहतर है। इसमें नाम के साथ ही बेहतर करियर बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कई ऐसे अपराध हो रहे हैं, जिनमें बेटियों की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं। ऐसे मामलों में सभी को जागरूक होने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि माता-पिता का मान-सम्मान करना सभी का कर्तव्य है। परिजनों को भी अपने बच्चों की भावनाओं की कद्र करते हुए, उनके साथ हर मसले पर खुलकर बात करनी चाहिए। रेणु शर्मा ने कहा कि मॉडल बनने के लिए घर छोड़ना पड़ता था। ऐसे कई मामले सामने आए हैं, उस दौरान इस तरह का बेहतर माहौल नहीं मिलता था। अब लड़कियों को उनके परिजन इस मंच पर ला रहे हैं। यह बहुत अच्छी बात है। जागरूकता के कारण यह संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि मैं जिला हमीरपुर की निवासी हैं। जब पता चला कि हमीरपुर में ऐसा इवेंट हो रहा है तो खुद को रोक नहीं पाईं। यह देखकर बहुत अच्छा लग रहा है कि हमीरपुर हर क्षेत्र में बुलंदियां छू रहा है। उन्होंने कहा कि दिव्य हिमाचल कई तरह के इवेंट करवा रहा है, यह काबिले तारीफ है। इसके लिए उन्होंने मीडिया गु्रप का आभार जताया है। उन्होंने प्रतिभागियों को प्रेरित करते हुए कहा कि इस तरह के प्लेटफार्म में बढ़चढ़ कर भाग लें। ऑडिशन में पहुंचीं 56 प्रतिभागियों ने डीएसपी की बात सराही। डीएसपी ने सभी को सजग रहने के लिए प्रेरित किया।