विकास कार्यों का खाका खींचा

गगरेट —खंड विकास अधिकारी सुदर्शन ठाकुर ने अपना पदभार ग्रहण करने के साथ ही विकास खंड गगरेट के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों में विकासात्मक कार्यों को गति देने के लिए खाका तैयार करना शुरू कर दिया है। बुधवार को उन्होंने विकास खंड गगरेट के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों के प्रधानों से बैठक कर विकासात्मक गतिविधियों के लिए ब्लू प्रिंट तैयार किया। उन्होंने ग्राम पंचायत प्रधानों से अगले वित्तीय वर्ष में पंचायत में करवाए जाने वाले विकास कार्यों का वार्ड स्तर पर खाका तैयार करने को भी कहा। खंड विकास अधिकारी सुदर्शन ठाकुर ने ग्राम पंचायतों में मनरेगा के तहत चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की और मनरेगा कार्यों को गति देने पर भी बल दिया। उन्होंने ग्राम पंचायत प्रधानों का आह्वान किया कि प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को मिले, इसे पंचायत प्रधान सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अगले वित्तीय वर्ष में प्रत्येक पंचायत के हर वार्ड में विकास कार्य शुरू हो सकें । इसके लिए अभी से पंचायत प्रधान तैयारी करें। उन्होंने मनरेगा कार्यों को भी वार्ड स्तर पर शुरू करवाने की नसीहत दी । बैठक में एसईवीपीओ सुरेंद्र जेटली, लेखापाल दिनेश,प्रदीप व अजय भी मौजूद थे।