विकास कार्यों में देरी नहीं होगी बर्दाश्त

सराहां —उपायुक्त सिरमौर ललित जैन ने कहा कि अधिकारी कार्य व उसकी गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें। विकास कार्यों के मामलों में गुणवत्ता के साथ ही लेटलतीफी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यहां आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि सड़कों व अन्य निर्माण कार्यों में गुणवत्ता की कमी से धन की बर्बादी होती है, जिसका जनता को पूरा लाभ नहीं मिल पाता। सड़कों पर होने वाली टायरिंग का कार्य गर्मियों के सीजन में ही पूरा किया जाए। गर्मियों में, जहां भी पीने के पानी की समस्या आती है वहां अधिकारी समय पर वैकल्पिक व्यवस्था करें। खराब पड़े हैंडपंपों को विभाग समय रहते सही करवा लें। आठ करोड़ खर्च कर हुई सराहां-चंडीगढ़ सड़क की लीपापोती के सवाल पर उपायुक्त ने कहा कि संबंधित अधिकारियों से इस बाबत जवाबतलब किया जाएगा। उपायुक्त ने सराहां में वर्षों से पेंडिंग पड़े पार्किंग के मामले में कहा कि इसका कार्य जल्द शुरू करवा दिया जाएगा, जबकि नारग सब-तहसील भवन भी जल्द ही बनाया जा रहा है। इसके लिए 1.8 करोड़ की डीपीआर बनकर तैयार है। उपायुक्त ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि विधायक प्राथमिकता में डाली गई सड़कों की लंबित गिफ्ट डीड के कार्य को शीघ्र पूरा करें। उन्होंने एसडीएम को निर्देश दिए कि जर्जर हालत में पड़े भवनों को समय रहते डिस्मेंटल करवाएं। सराहां एक सुंदर पहाड़ी क्षेत्र है इसे पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा। इसके सौंदर्यीकरण के लिए विशेष कदम उठाए जाएंगे। इससे पहले उपायुक्त ने सरकार के 100 दिन के लक्ष्य के तहत अधिकारियों के साथ बैठक की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अधिकारी पच्छाद में लंबित सभी विकास कार्यों को 100 दिन में पूरा करें। बीडीसी सभागार में हुई इस बैठक में उन्होंने अधिकारियों से 100 दिन के लक्ष्य निर्धारित करने पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि वे इसे गंभीरता से लें। विधायक सुरेश कश्यप की मौजूदगी में हुई इस बैठक में पच्छाद के विकास का खाका तैयार किया गया। उपायुक्त ने कहा कि पच्छाद में सड़क, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली व पर्यटन के क्षेत्र में काफी कार्य करने की आवश्यकता है। इसके लिए सभी अधिकारी ईमानदारी से जुट जाएं। उन्होंने कहा कि विधायक प्राथमिकता के तहत सभी कार्यों को समय पर पूरा करें। सड़कों व पेयजल योजनाओं की डीपीआर 100 दिन में तैयार हो जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जारी कार्यों को भी निश्चित समयावधि में पूरा करें। उपायुक्त ने कहा कि आवारा पशुओं को संरक्षण देना सरकार की प्राथमिकता है। इनके संरक्षण के लिए काऊ सेंक्चुरी बनाई जा रही है। उपायुक्त ने सराहां में स्वागत द्वार व एसडीएम कार्यालय हाल में फर्नीचर के लिए एक लाख, टूरिज्म हट को एनएच से लिंक करने के लिए दो लाख, सराहां बाजार की सड़क पर टाइल्स के लिए पांच लाख देने का ऐलान किया। इस अवसर पर विधायक सुरेश कश्यप, किसान मोर्चा के अध्यक्ष बलदेव सिंह भंडारी, एसडीएम नरेश वर्मा, बीडीओ मयंक नेगी, एक्सईएन लोक निर्माण विभाग, विद्युत बोर्ड व आईपीएच सहित तमाम अधिकारी मौजूद थे।