विधायक ने सुनीं समस्याएं

 बीबीएन— दून के विधायक परमजीत सिंह पम्मी ने अपने विस हलके के तहत बरोटीवाला पंचायत के गांव बल्याणा में समस्याएं सुनीं। बल्याणा गांव में पहुंचे विधायक का लोगों ने स्वागत किया। लोगों ने पंचायत की विभिन्न समस्याओं से विधायक को अवगत कराया। लोगों ने बताया कि यहां पर एक पुराना ऐतिहासिक तालाब है जिसका सौंदर्यीकरण किया जाना आवश्यक है। इसके अलावा गांव में बिजली की समस्या, नालियों का निर्माण के अलावा स्कूल के अपग्रेडेशन की मांग भी उठाई। अधिकांश समस्याओं को विधायक ने मौके पर ही निपटा दिया। तालाब का सौंदर्यीकरण बीबीएनडीए के माध्यम से करवाया जाएगा। विधायक ने कहा कि बरोटीवाला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा देने का मामला उन्होंने विधायक प्राथमिकता में उठाया है। इसके अलावा बरोटीवाला पंचायत की जो समस्याएं होंगी उनको चरणबद्ध तरीके से हल कर दिया जाएगा। इस अवसर पर मंडलाध्यक्ष ठाकुर के अलावा वरिष्ठ नेता हंसराज चंदेल, बीडीसी वीर सिंह लंबरदार, प्रेम चंद शर्मा, राजेंद्र प्रसाद, ईश्वरी प्रसाद, प्रकाश सनेड, राजमास्टर, रमेश शर्मा, हैपी शर्मा, हेतराम, भवानी पाठक, सोहन लाल, रामलाल, हरबंस लाल, योगराज, मनोज कुमार, श्याम लाल, देवराज, तरसेम चौधरी, वीरेंद्र चौधरी, रविदत्त, पंच रानी देवी, रामकुमार, संजीव गिरि भी उपिस्थत थे।