विभागीय तबादलों की तैयारी

By: Feb 1st, 2018 12:01 am

आबकारी, राजस्व सहित कई महकमों में होगा बदलाव

शिमला— नई सरकार के गठन के साथ प्रदेश में आईएएस व एचएएस काडर के अफसरों को तबदील करने के बाद अब विभागीय तबादलों का दौर जल्द ही शुरू होने जा रहा है। सूत्रों के अनुसार विभागीय मंत्रियों के कार्यालयों तक ऐसी सूचियां पहुंच गई हैं, जिनमें उन अधिकारियों का जिक्र है, जो कि तीन साल से भी अधिक समय से एक ही जगह पर तैनात हैं। जानकारी के अनुसार आबकारी एवं कराधान विभाग में ऐसी फाइल तैयार पड़ी है, जिस पर केवल मंजूरी के आदेश होने शेष हैं। इसी तरह से राजस्व विभाग की सूचियां भी तैयार हैं। राजस्व विभाग में तहसीलदारों व नायब तहसीलदारों की बड़ी संख्या में तबादले होने संभावित हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपने मंत्रियों के साथ इन दिनों शीतकालीन प्रवास में व्यस्त हैं, जिनके लौटने के बाद विभागीय तबादलों का अंजाम दिया जाएगा। विभागीय सचिवों के पास फाइलें पड़ी हैं, जो आगे चर्चा करेंगे। विभागों से ऐसी विस्तृत सूचियां सचिवालय पहुंच चुकी हैं। तबादले जिला स्तर के अधिकारियों के होंगे। बताया जाता है कि राज्य बिजली बोर्ड में भी अभियंताओं को इधर से उधर करने के लिए कहा गया है, जिस पर वहां पर भी ऐसी सूची तैयार हो रही है। विभागीय मंत्री के शिमला लौटने पर इस पर भी चर्चा की जाएगी। बिजली बोर्ड में भी बड़ी संख्या में ऐसे अभियंता हैं, जो कि तीन साल से अधिक समय तक एक ही जगह पर काम कर रहे हैं। इतना ही नहीं, यहां पर तो कई अभियंता पांच साल से अधिक समय से एक ही जगह पर हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App