वीरेंद्र कंवर से मिले पंचायत चौकीदार

बिझड़ी — पंचायत चौकीदार संघ जिला प्रधान राकेश कुमार की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर से बिझड़ी में मिले। ग्रामीण विकास पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर को बिझड़ी में पंचायत चौकीदार संघ के सदस्यों ने ज्ञापन पत्र सौंपा। उन्होंने बताया कि जिला हमीरपुर के 242 चौकीदार बतौर पंचायत चौकीदार सेवाएं दे रहे हैं। सभी चौकीदार 20 वर्षों से अधिक समय से पंचायत में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि कोई भी सरकार इन चौकीदारों के लिए नियमितीकरण अथवा अनुबंध पर लाने की कोई भी पालिसी नहीं बना पाई है। जब से भाजपा सरकार है और कंवर विभाग के मंत्री बने हैं इससे उम्मीद जगी है कि अगर कुछ पंचायत चौकीदारों के लिए कर सकती है, तो भाजपा सरकार ही कर सकती है। उन्होंने कहा कि चौकीदारों का मानदेय भी भाजपा सरकार ने बढ़ाया  है, परंतु आज इस महंगाई के दौर में चौकीदारों को बहुत मुश्किल दौर से गुजरना पड़ रहा है। परिवार का पालन पोषण करना कठिन हो रहा है। वर्ष 1952 के बाद से पंचायत चौकीदारों को हिमाचल में रखने की प्रक्रिया शुरू हुई थी उस दिन के बाद चौकीदारों के लिए सरकार ने कोई भी पालिसी नहीं बनाई है। उन्होंने साथ में यह भी कहा कि पंचायत चौकीदारों के नियमतीकरण के मुद्दे को कैबिनेट में स्वीकृति करवाकर पंचायत चौकीदारों के लिए पालिसी बनाने का आग्रह किया। इस मौके पर विशेष रूप से प्रधान राकेश कुमार, संजीव कुमार, दीपराम, पूर्ण चंद, निक्कू राम, मलकीयत सिंह, केश्व चंद, गुरदास राम, विपिन कुमार, अर्जुन देव, मिल्खी राम, बलबंत सिंह, परमजीत, रामपाल, देशराज, सुमित कुमार, राकेश कुमार सहित समस्त चौकीदार संघ के सदस्य मौजूद रहे।