वीवो ऐपेक्स कांसेप्ट फोन लांच

चीनी स्मार्टफोन निर्माता वीवो ने एक फुलव्यू कांसेप्ट स्मार्टफोन ऐपेक्स लांच कर दिया। दुनिया का यह पहला ऐसा स्मार्टफोन है जो सबसे ज्यादा स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और हाफ-स्क्रीन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनिंग टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इस फोन को स्पेन के बार्सिलोना में चल रही मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2018 में प्रदर्शित किया गया। कंपनी ने पिछले महीने ही इंटरनेशनल कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो 2018 (सीईएस) में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनिंग टेक्नोलॉजी वाला वीवो एक्स20 प्लस यूडी पेश किया था। इस तकनीक के साथ आने वाला दुनिया का यह पहला फोन है। वीवो के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट एलेक्स फेंग ने एक बयान में कहा कि हम अपने हर प्रोडक्ट के साथ नई तकनीक और फीचर लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और ऐपेक्स भी कोई अपवाद नहीं है। ऐपेक्स का डिज़ाइन तो सिर्फ एक झलक है उन प्रोडक्ट की जिन पर काम किया जा रहा है। वीवो ऐपेक्स में ऊपर व नीचे की तरफ 1.8 मिलीमीटर पतले बेजल हैं और कंपनी इसे दुनिया का सबसे पतला बता रही है। इसमें नीचे की तरफ 4.3 मिलीमीटर बेजल हैं जबकि स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 98 प्रतिशत है। स्मार्टफोन निर्माता ने ऐपेक्स फोन में दुनिया की पहली हाफ-स्क्रीन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनिंग टेक्नोलॉजी दी है। इसके जरिए फोन की स्क्रीन का निचला आधा हिस्सा फिंगरप्रिंट सेंसर का काम करता है। इस कांसेप्ट डिवाइस में आठ मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। यह फोन वीवो की स्क्रीन साउंडकास्टिंग टेक्नोलॉजी भी सपोर्ट करता है जो ट्रडिशनल लाउडस्पीकर की जरूरत के बिना ही डिस्प्ले के जरिए वाइब्रेशन करता है। वीवो ऐपेक्स में एक नया सिस्टम इन पैकज (एसआईपी) टेक्नोलॉजी है जो डैक और तीन ऑपरेशन को एक साथ इंटिग्रेट करती है।