वेलेंटाइंस-डे की उमंग पर छुट्टी की मार

By: Feb 15th, 2018 12:20 am

प्रदेश के ज्यादातर शहरों में फीका रहा माहौल, नौजवान सोशल मीडिया पर करते रहे इजहार-ए-इश्क

दिव्य हिमाचल टीम— हिमाचल में वेलेंटाइंस-डे के उल्लास पर महाशिवरात्रि की सरकारी छुट्टी भारी पड़ गई। यही वजह रही कि अधिकतर शहरों में सजे-धजे नौजवानों की मीठी सी मस्तियां इस मर्तबा कम ही दिखीं। आलम यह कि, घर बैठे यंगस्टर तो मायूस हुए ही, तगड़ी सेल की उम्मीद कर रहे कई कारोबारी भी मन मसोज कर रह गए। इस बार की बात करें तो वेलेंटाइंस-डे का क्रेज महज सोलन शहर में ही नजर आया। यहां के बाजार नौजवानों की चलहकदमी से गुलजार रहे। इजहार-ए-मोहब्बत का जुनून कुछ ऐसा, कि 20 रुपए में आसानी से मिलने वाली एक रोजबड स्टिक 40 रुपए में भी बमुश्किल हासिल थी। इसके अलावा सोलन में टैडीबियर, चॉकलेट्स और दूसरी कई गिफ्ट आइटम्स भी धड़ाधड़ बिकीं। उल्लास के मामले में राजधानी शिमला दूसरे नंबर पर रही। यहां कुछ युवा जोड़े एक-दूसरे से अपनी स्नेहिल भावनाओं का इजहार करते नजर आए। इनके अतिरिक्त वाम संगठनों से जुड़े युवाओं ने भी शहरवासियों को बधाई संग प्रेम का संदेश दिया। इन दो शहरों को छोड़कर लगभग समूचे हिमाचल में वेलेंटाइंस-डे फीका ही रहा। कुल्लू में छुट्टी के कारण सड़कें सूनी थीं और बाजार वीरान। बिलासपुर में दुकानदार सरकारी छुट्टी को दोष देते नजर आए, तो हमीरपुर की लुभावनी गैलरीज में सजीं गिफ्ट आइटम्स जोशीले युवा खरीददारों की राह दिनभर निहारती रहीं। हालांकि यहां सड़कों पर नौजवानों की भीड़ जरूर दिखी। उधर, समूचा किन्नौर जिला पहले की ही तरह इस बार भी प्रेम दिवस से अप्रभावित रहा। दूसरी ओर पिछले दो दिन से धड़ाधड़ फूल और गिफ्ट खरीद रहे ऊना का आलम वेलेंटाइंस-डे पर हैरान करने वाला रहा। सौ रुपए में गुलाब का एक फूल बेच चुके कारोबारियों सहित गिफ्ट सेंर्ट्स को भी उम्मीद थी कि वे बुधवार को दिवाली सरीखी कमाई करेंगे, पर यहां यंगस्टर्ज घरों से ही नहीं निकले।

जीवन साथी से प्यार का इजहार

शिमला में वेलेंटाइंस-डे पर दिन के समय बाजार व पर्यटक स्थल सुनसान रहे, मगर दोपहर बाद बाजारों में युवाओं की कुछ चहल-पहल शुरू हो गई। रिज व मालरोड पर शाम के समय रौनक देखी गई। इस दौरान राजधानी घूमने के लिए पहुंचे नवविवाहित जोड़े  अपने जीवन साथी को प्यार का इजहारकरते नजर आए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App