शिवरात्रि नाइट में सेम टैम…सेम जगह

मंडी— शिवरात्रि महोत्सव की सांस्कृतिक संध्या में भले ही हिमाचली कलाकारों को सबसे ज्यादा जगह दी गई हो, लेकिन एक बार फिर पंजाबी गायक को सुनने पड्डल मैदान खचाखच भर गया। तीसरी सांस्कृतिक संध्या पूरी तरह से पंजाबी सिंगर कुलविंद्र बिल्ला के नाम रही।  कुलविंद्र बिल्ला के गाने ‘सेम टैम सेम जगह फिर मरजानी आके छत ते खड़ी’ पर दर्शकों ने खूब ठुमके लगाए। इसके अलावा उन्होंने अंग्रेजी वाली मैडम आदि एक से बढ़कर एक पंजाबी गाने गाकर पंडाल में बैठे दर्शकों सहित पंडाल से बाहर उपस्थित लोगों को खूब झुमाया। लोक गायक विक्की चौहानए सारेगामा फेम सुनील कुमार व मुस्कान ठाकुर ने ा दर्शकों का ारपूर मनोरंजन किया । मंडी से सरस्वति विद्या मंदिर के छात्रों, एनसी मॉडल स्कूल मंडी, मंडी से कृष्ण लाल, पंडोह से हेमराज, हणोगी खेमराज, मंडी से अनिल कुमार, सुंदरनगर से कर्म सिंह व रवि कुमार, भंगरोटू से कुलदीप कुमार, नितिन शर्मा द्रंग, सुंदरनगर से संजय सैन, करसोग से आंनद कुमार, सोलन से सोनू म्यूजिकल ग्रुप के सोन भारद्वाज, सराहन से यशपाल वर्मा, उमा मलिक शिमला, रामेश्वर शर्मा चौपाल, बादल मजिशन मंडी, रमेश कटोच शिमला, जोगिंद्रनगर से आयुब खान, राजस्थान से कठपुतली डांस, केलांग से अनिल सूर्यवंशी, संजीव धीमान शिमला, सारेगामापा फेम सुनील कुमार, नटराज डांस ग्रुप मंडी, मुस्कान (दीपिका) , कार्तिक शर्मा, सिरमौर डीपीआरओ और पहाड़ी गायक विक्की चौहान ने भी दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।