शिवरात्रि में पहुंचेंगे 216 देवी-देवता

By: Feb 14th, 2018 12:16 am

कल से 21 तक चलेगा अंतरराष्ट्रीय मेला, आज मुख्यमंत्री करेंगे शुभारंभ

मंडी— अंतरराष्ट्रीय मंडी शिवरात्रि महोत्सव 15 से 21 फरवरी तक आयोजित किया जा रहा है। उपायुक्त एवं मेला कमेटी अध्यक्ष ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि इस बार मंडी शिवरात्रि मेलों के लिए पंजीकृत 216 देवी-देवताओं को आमंत्रित किया गया है। जनपद के बड़ा देव कमरूनाग सबसे पहले मंडी शिवरात्रि में शिरकत करने के लिए मंडी में पधार चुके हैं, जबकि अन्य देवी-देवता 14 फरवरी को मंडी पहुंच रहे हैं। उपायुक्त एवं शिवरात्रि मेला कमेटी अध्यक्ष ने कहा कि 15 फरवरी को प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शिवरात्रि मेलों का शुभारंभ, जबकि राज्यपाल आचार्य देवव्रत 21 फरवरी को मेला का समापन करेंगे। उन्होंने बताया कि इस बार पड्डल मैदान से मेला कमेटी को दो करोड़ बारह लाख रुपए और झूलों से 35 लाख रुपए की आमदनी हुई है। शिवरात्रि मेलों में आने वाले देवी-देवताओं के ठहरने की उचित व्यवस्था की गई है। उपायुक्त एवं मेला कमेटी अध्यक्ष ने बताया कि इस बार सांस्कृतिक संध्याओं में हिमाचली और स्थानीय कलाकारों को विशेष तरजीह दी जा रही है। पहली बार मंडी के स्टार कलाकारों के लिए एक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जा रहा है। दो सांस्कृतिक संध्याएं हिमाचली कलाकारों के लिए की जा रही हैं। हर सांस्कृतिक संध्या में हिमाचली कलाकारों को गाने का मौका दिया जाएगा। जिला के 50 कलाकारों का ऑडिशन के जरिए चयन किया गया है। उपायुक्त ने बताया कि मेला कमेटी ने इस बार नई पहल करते हुए मंडी शिवरात्रि में शामिल होने वाले पंजीकृत देवी-देवताओं की गाथाओं का संकलन किया है। देवगाथा नाम से प्रकाशित इस पुस्तक का विमोचन 15 फरवरी को मुख्यमंत्री के कर कमलों से किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App