शॉर्ट सर्किट से दुकान का सामान राख

चंडीगढ़— सेक्टर 20 के साहनी स्टोर में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। आग मीटर में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से लगी बताई जा रही है। आग सुबह करीब नौं बजे लगी पर उस वक्त दुकान बंद थी और आग लगने की सूचना तुरंत वहां मौजूद आस पास के दुकानदारो ने पुलिस कंट्रोल रूम और दमकल विभाग को दी। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाडि़यों ने आग पर काबू तो पाया पर तब तक सब कुछ जल कर राख हो चुका था। दमकल विभाग के कर्मचारियों ने करीब आधे घंटे में आग पर काबू पाया।