श्रीराधा-कृष्ण मंदिर में फूलों की होली

 ऊना— श्रीराधा-कृष्ण मंदिर कोटला कलां में राष्ट्रीय संत बाबा बाल जी महाराज के सान्निध्य में चल रहा 12 दिवसीय वार्षिक धार्मिक महासम्मेलन संक्रांति पर्व पर संपन्न हुआ। अंतिम दिवस पर पुष्कि मार्गीय श्रीकृष्ण लीला संस्थान वृंदावन के कलाकारों द्वारा की जा रही रासलीला में फूलों की होली मनाई गई। पूरे पंडाल में हजारों श्रद्धालुओं ने होली मनाई। भगवान श्रीकृष्ण की वेशभूषा धारण किए कलाकार ने सभी श्रद्धालुओं पर फूल बरसाए। होली के इस उत्सव में सारा पंडाल कृष्णमयी रंग में रंगा नजर आया और श्रद्धालुओं ने जमकर होली खेली। राष्ट्रीय संत बाबा बाल जी महाराज ने संक्रांति पर्व पर श्रद्धालुओं को महीने का नाम श्रद्धालुओं को सुनाया। समापन दिवस पर प्रवचन करते हुए बाबा बाल जी महाराज ने सभी श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य के लिए मंगलकामना की और कथा को अपने जीवन में उतारने का आह्वान किया। यह इतना बड़ा महासम्मेलन ठाकुर जी की कृपा से ही संपन्न हो पाया है। इस अवसर पर पंजाब विधानसभा के अध्यक्ष केपी राणा ने भी बाबा बाल जी महाराज से आशीर्वाद हासिल किया।