संगड़ाह में चूना खदानों को निरीक्षण

संगड़ाह — उपमंडल संगड़ाह में अवैध चूना खनन को लेकर ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा गत पहली फरवरी के बाद बुधवार को फिर से समाचार प्रकाशित किए जाते ही संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा क्षेत्र की चुना खदानों का औचक निरीक्षण किया गया। जिला खनन अधिकारी सुरेश भारद्वाज तथा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिशासी अभियंता केके शारदा द्वारा बुधवार को करीब 95 बीघा में वैध रूप से चल रही संगड़ाह लाइम स्टोन माइन तथा साथ लगते गांव मंडोली में गत दिनों अवैध रूप से चलने वाली करीब 70 बीघा में मौजूद मंडोली माइन का औचक निरीक्षण किया गया। मंडोली नामक गांव के समीप चल रही अवैध खदान पर गत 15 दिसंबर को वन विभाग व खनन विभाग द्वारा की गई तारबाड़ उखाड़े जाने के बाद इस बारे क्षेत्र के स्वंय सेवी संगठनों द्वारा प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन को लिखित शिकायत पत्र भेजे गए थे। औचक निरीक्षण के अलावा सोमवार को इंडियन ब्यूरो आफ माइंस द्वारा भी संगड़ाह लाइम स्टोन माइंस का नियमित निरीक्षण किया गया। जिला खनन अधिकारी सुरेश भारद्वाज ने बताया किए बुधवार को औचक निरीक्षण के दौरान गत दिनों मंडोली नामक स्थान पर अवैध चूना खनन रोकने के लिए लगाई गई तारबाड़ मौके पर मौजूद थी। निरीक्षण के दौरान यहां अवैध खनन कार्य बंद पाया गया। उन्होंने कहा कि संगड़ाह लाइम स्टोन माइन के संचालक को यहां खनन कार्य के दौरान पानी के छिड़काव व संबंधित नियमों का अनुपालन करने के निर्देश दिए गए।  प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिशासी अभियंता केके शारदा द्वारा माइनिंग एरिया में मौजूद जल स्रोतों के सैंपल भी लिए गए।