संशोधित हो वरिष्ठता की अधिसूचना

By: Feb 11th, 2018 12:16 am

हमीरपुर – प्रदेश के समस्त अध्यापक संगठनों के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से भूतपूर्व सैनिकों को वरीयता निर्धारण अधिसूचना को संशोधित करने की मांग की है। संगठनों ने प्रदेश में कार्यरत कर्मचारियों के अर्जित अवकाश को 300 दिनों के भुगतान तक सीमित रखने का प्रावधान किया जाए। राज्य के प्राइमरी अध्यापक फेडरेशन, कला स्नातक संघ, विज्ञान अध्यापक संघ, पदोन्नत प्रवक्ता संघ, प्रवक्ता संघ, सी एंड वी संघ तथा प्रदेश मुख्याध्यापक प्रधानाचार्य अधिकारी संघ के प्रतिनिधिमंडल की अगवाई हमीरपुर के विधायक नरेंद्र ठाकुर ने की। भोरंज विधायक कमलेश कुमारी ने भी अध्यापकों की मांगों का समर्थन किया है। प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री से भूतपूर्व सैनिकों की वरीयता निर्धारण अधिसूचना 30 जनवरी, 2018 को संशोधित कर उन्हें सिविल सेवा में नियुक्ति की तिथि से निर्धारण करने की मांग की। सभी संगठनों ने कर्मर्चारियों के अर्जित अवकाश को 300 दिनों के भुगतान तक सीमित रखने के साथ 300 के अतिरिक्त अवकाश को समाप्त न करके कमर्चारियों को सुविधानुसार उपयोग करने के पंजाब हरियाणा उच्च न्यायालय के आदेशों को हिमाचल में भी लागू करने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने इस पर शीघ्र ही कार्रवाई करने का भरोसा दिया है। इस दौरान मुख्याध्यापक संघ के प्रदेशाध्यक्ष विजय गौतम, महासचिव ध्रुव पटियाल, विज्ञान अध्यापक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष मनोज परिहार, जोग राज डोगरा, यशवीर जम्वाल, प्रदेश कला स्नातक संघ के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कौशल, रंजीत गुलेरिया, राजेंद्र जरियाल कांगड़ा, मंडी से राजेश गुप्ता, कुल्लू पैना राम, बिलासपुर ओमप्रकाश, हमीरपुर के रजनीश रांगड़ा, हमीरपुर से विपिन माहिल, केवल कुमार, महासचिव रविदास, देश राज शर्मा आदि कार्यकारिणी  सदस्य भी मौजूद रहे।

नई सीनियोरिटी लिस्ट जारी करें

घुमारवीं– विभिन्न मांगों को लेकर हिमाचल प्रदेश मुख्याध्यापक, प्रधानाचार्य व निरीक्षक संवर्ग अधिकारी संघ की राज्य स्तरीय बैठक प्रदेशाध्यक्ष विजय गौतम की अध्यक्षता में गर्ल्स स्कूल घुमारवीं में हुई। बैठक में प्रदेश के स्कूलों के कार्यरत प्रधानाचार्यों व मुख्याध्यापकों व शिक्षा से जुड़ी समस्यों पर चर्चा की गईं । संघ ने प्रदेश सरकार से शीघ्र नई वरिष्ठता सूची जारी करके प्रधानचार्यों की पदोन्नति को नियमित करने व देय वितीय लाभ जारी करने, मुख्याध्यापकों की पदोन्नति पर वेतन निर्धारण करते समय वेतन संरक्षित रखने आदि मांगें रखी गईं। बैठक में संघ के महासचिव ध्रुव पटियाल, कार्यकारी अध्यक्ष अजय शर्मा, वित्त सचिव सत्यप्रकाश, लच्छमण ठाकुर, विजय परमार, अरुण शर्मा  अश्वनी,  राजिंद्र, राजेश गुप्ता, रजनीश राणा, ओम प्रकाश, सुनील, सुशील, कश्मीर सिंह, पवन कुमार, एसके चड्डा, धर्मचंद,  गोविंद ठाकुर, भोपाल सिंह, राजेर्श, बीडी पटियाल, विपन, कुलदीप चौहान, चिरंजी, विजय, जगदीश ठाकुर, भीम सिंह, सुरेश ठाकुर, हरीश साहनी, हंस राज, पवन चंदेल, बृज, रूप चंद व राजकुमार आदि उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App