सबसे स्वच्छ स्कूल को 50 हजार इनाम

 धर्मशाला— स्वच्छ भारत के निर्माण के लिए अब प्रदेश सरकार देश के भविष्य स्कूली बच्चों को स्वच्छ रखने के लिए संपूर्ण स्वच्छता अभियान चला रही है। इस अभियान के अंतर्गत आरंभ की गई स्कूल स्वच्छता पुरस्कार योजना स्वच्छ हिमाचल के लिए एक महत्त्वपूर्ण कदम है। इस पुरस्कार योजना में स्कूल छह से 12 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। इस योजना का उद्देश्य स्कूलों को स्वच्छता के बारे शिक्षा में उच्च आयाम स्थापित करने के बारे में प्रोत्साहित करना है। स्कूल स्वच्छता पुरस्कार योजना में तीन कैटेगरी बनाई गई हैं, जिसमें स्वच्छ प्राथमिक स्कूल, स्वच्छ माध्यमिक स्कूल और स्वच्छ उच्च व वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल शामिल किए हैं। जिला स्तर पर प्रथम पुरस्कार विजेता स्कूल को पचास हजार ,  वहीं खंड स्तर पर प्रथम स्थान हासिल करने वाले स्कूल को 20 हजार तथा द्वितीय स्थान हासिल करने वाले स्कूल को दस हजार रुपए इनाम दिया जाएगा। इस योजना में स्वच्छता को लेकर बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए जिला व खंड स्तर पर चुना जाएगा। इस पुरस्कार योजना के अंतर्गत स्कूलों का चयन/मूल्यांकन खंड व जिला स्तर पर मूल्यांकन टीमें करेंगी। इस प्रक्रिया में खंड स्तर पर विजेता स्कूल का नाम 28 फरवरी को घोषित किया जाएगा। इसी तरह जिला स्तर पर मूल्यांकन प्रक्रिया पहली मार्च से शुरू होकर चार मार्च तक चलेगी। जिला स्तर की रिपोर्ट का आंकलन कर रिजल्ट घोषित किया जाएगा।  जिला व खंड स्तर पर विजेता स्कूलों को 15 अप्रैल हिमाचल दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में ईनामी राशि से सम्मानित किया जाएगा। पिछले तीन सालों में जिला स्तर पर इनाम जीत चुके स्कूल इस पुरस्कार योजना में आवेदन न करें। इसके साथ ही इस योजना में खंड स्तर पर इनाम प्राप्त कर चुके स्कूल सीधा जिला स्तर के लिए आवेदन कर सकते हैं।