सिक्का उछालकर नियुक्ति

पंजाब कैबिनेट मंत्री ने उड़ाया योग्यता का मजाक, मैरिट की जगह किस्मत को दी तरजीह

चंडीगढ़— पंजाब में शिक्षा व्यवस्था से खिलवाड़ का एक शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां एक कैबिनेट मंत्री प्रोफेसर भर्ती के दौरान योग्यता का मजाक उड़ाते देखे गए। पंजाब सरकार में तकनीकी शिक्षा मंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें वह दफ्तर में सिक्का उछाल रहे हैं। आरोप है कि चरनजीत सिंह ने पोस्टिंग के फैसले के लिए मैरिट की जगह टॉस का सहारा लिया। चरणजीत सिंह चन्नी ने अपने महकमे में नौकरी पाने वाले युवाओं को स्टेशन पोस्टिंग देने के लिए  टॉस का सहारा लिया। दरअसल पिछले दिनों पीपीएससी के अंतर्गत सेलेक्ट हुए मैकेनिकल लेक्चरर्स को स्टेशन अलॉट किए जाने थे, इसके लिए पंजाब के तकनीकी शिक्षा मंत्री चरणजीत चन्नी ने करीब 37 लेक्चरर्स को अपने चंडीगड़ कार्यालय में बुलाया था। यहां उन्हें अपनी मर्जी के मुताबिक खाली पड़े स्टेशन पर पोस्टिंग का ऑफर दिया गया, लेकिन, बरेटा के पोलीटेक्निकल कालेज की एक पोस्ट के लिए दो लोगों ने अपना नाम दे दिया, ऐसे में मंत्री जी ने उन्हें मैरिट के आधार पर पोस्टिंग देने की जगह टॉस करके स्टेशन अलॉट किया। उधर, इस मामले में सफाई देते हुए पंजाब के मंत्री ने कहा कि पहले भर्ती के लिए सीटों की बिक्री होती थी। मैंने इस नेक्सस को तोड़ा और 37 उम्मीदवारों को बुलाकर उनकी पसंद की जगह पर पोस्टिंग दे दी। बराबर मैरिट वाले दो लड़के एक ही जगह पर पोस्टिंग चाहते थे। ऐसे में उन्होंने टॉस करने का प्रस्ताव दिया। इस वीडियो के वायरल होने के बाद सरकार की खूब फजीहत हो रही है। सोशल मीडिया पर भी लोगों की तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। वहीं विपक्षी पार्टी अकाली दल ने सरकार पर निशाना साधा है। कई नेताओं ने इस वीडियो के बहाने सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार पर तंज भी कसा है। विपक्षी पार्टियों ने तंज कसते हुए कहा कि अब सरकार को किसी मामले में निर्णय करते समय दुविधा नहीं होनी चाहिए, उनके पास सिक्का उछालने का रास्ता है।

भाजपा का निशाना

इस मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने पंजाब की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है। हरसिमरत ने कहा कि यह बताता है कि अमरेंदर सिंह कैबिनेट के मंत्रियों का स्तर कैसा है। लोगों को उन्हें सत्ता से हटा देना चाहिए.। भर्ती के लिए और भी कई तरीके हैं, लेकिन उन्होंने सिक्का उछाल कर फैसला कर लिया।