सीएम को लाने ऊना निकला हेलिकाप्टर बिलासपुर लैंड

By: Feb 12th, 2018 12:16 am

बिलासपुर – मुख्यमंत्री के हेलिकाप्टर को शिमला से गलत कॉडिनेशन (विमान सिग्नल) मिलने से बिलासपुर ही लैंड करवाना पड़ गया। हेलिकाप्टर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ऊना में आयोजित कार्यक्रम से लाने जा रहा था, परंतु विमान विशेषज्ञों द्वारा ऊना के बजाय बिलासपुर का सिग्नल देकर हेलिकाप्टर को यहां ही उतार दिया, जिसके चलते सीएम को भी अपने समयानुसार काफी लेट होना पड़ा। इस संदर्भ में जिला प्रशासन को कोई खबर नहीं थी, परंतु जैसे ही सीएम के हेलिकाप्टर का रुख बिलासपुर की तरफ होता देखा प्रशासन में हड़कंप मच गया। फिर क्या था लुहणू मैदान में पुलिस की तैनात हो गई। इस दौरान जब वहां पर हेलिकाप्टर उतरा तो पायलटों ने पाया कि यह तो बिलासपुर लैंड कर गया है। फिर जाकर पायलटों को पता लगा कि यह कॉडिनेशन (विमान सिग्नल) गलत मिलने पर लैंड कर गया है। बता दें कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का रविवार को ऊना के दौरे पर थे, जिसमें शाम के समय वहां से सीएम को शिमला वापस जाना था। हेलिकॉप्टर को देखने के लिए ग्राउंड में लोगों को जमावड़ा लग गया। पायलटों ने फिर शिमला संपर्क किया और 40 मिनट बाद हेलिकाप्टर को वापस ले गए।

मुख्यमंत्री के स्वागत में पहुंचे आधा दर्जन लोगों की जेब कटी

ऊना—मुख्यमंत्री के स्वागत को पहुंचे करीब आधा दर्जन लोगों की जेबें कट गईं। पुष्पेंद्र चब्बा निवासी संतोषगढ़ ने बताया कि वह मुख्यमंत्री और अन्य वरिष्ठ नेताओं को हार डाल रहे थे। इस दौरान उनकी जेब से उनका पर्स कोई निकालकर ले गया। पर्स में करीब 13 हजार रुपए का चूना लगा है। पर्स में एटीएम, पैनकार्ड सहित अन्य दस्तावेज भी थे। इसके अलावा सुनील कुमार निवासी संतोषगढ़ ने बताया कि वह भी मुख्यमंत्री के स्वागत कार्यक्रम में पहुंचे थे। यहां पर उनके पर्स को भी कोई निकालकर ले गया, जिसमें छह-सात हजार रुपए थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App