सीएम जयराम को सौंपा मांग पत्र

पालमपुर— हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ की अगवाई में एक डेलीगेशन ब्लॉक अध्यक्ष प्रवीण कुमार की अध्यक्षता में  अनुबंध से नियमित अध्यापकों की समस्याओं हेतु शिवनगर कालेज में मुख्यमंत्री से मिला और एक मांग पत्र सौंपा। पंचरुखी ब्लॉक अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि 2008, 2009 और 2010 में कमीशन बैचवाइज अनुबंध शिक्षक निर्धारित आर एंड पी नियमों के तहत नियुक्त हुए थे, परंतु इन अध्यापकों को पिछली सरकार की दोगली पालिसी के कारण प्रताडि़त होना पड़ा। इन अध्यापकों से जानबूझ कर पांच से आठ वर्ष तक अनुबंध समय लगवाने के बाद नियमित किया गया, जिस कारण ये शिक्षक आज भी अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं कि पालिसी एक थी, तो फिर जो कांग्रेस के समय में नियुक्त हुए उन्हें तो तीन साल में पक्का कर दिया, परंतु जो भाजपा के समय में 2008, 2009 और 2010 में नियुक्त हुए उनसे ज्यादा समय तक अनुबंध पर कार्य लिया, जो कि संवैधानिक दृष्टि से न्याय नहीं हुआ है। बेरोजगार संघ के पूर्व प्रदेश महासचिव अजय अवस्थी ने भी मुख्यमंत्री के समक्ष प्रताडि़त हुए अध्यापकों के लिए न्याय की दरकार की है।  प्रतिक्रिया में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आश्वासन दिया है कि अनुबंध से नियमित अध्यापकों का रिकार्ड तलब किया गया है और जल्द ही आर्थिक लाभों व वरिष्ठता लाभों से वंचित अध्यापकों के लिए सार्थक कदम उठाए जाएंगे और अगर अन्याय हुआ है, तो इसे दुरस्त किया जाएगा। इस अवसर पर सुरेश जसवाल, अनिल धीमान, रविंद्र शर्मा, अक्षय शर्मा, अरुण कानूनगो, शैलेंद्र सूद, अजय अवस्थी, विनोद कुमार, अनिल कुमार, कपिल राज अंगारिया, विवेक कुमार, बिंदु राणा, अध्यापिका व मदर टेरेसा एनजीओ अध्यक्ष बबली शर्मा, अरविंद शर्मा, दिनेश पठानिया व चरणजीत सिंह संधु उपस्थित रहे।