सेंसक्स 304 अंक उछलकर बंद

शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी, निफ्टी 10600 के करीब पहुंचा

मुंबई— विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के साथ ही रिएल्टी और ऑटो समूहों में हुई जबरदस्त लिवाली के दम पर बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 303.60 अंक की छलांग लगाकर 34445.75 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 91.55 अंक के उछाल के साथ 10582.60 अंक पर बंद हुआ। शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी रही है। दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डालर के कमजोर पड़ने और कच्चे तेल के तीन सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बीच निवेशकों की नजरें अमरीकी फेडरल रिजर्व के नए प्रमुख जिरोम पॉवेल पर टिकी हैं, जो मंगलवार को प्रतिनिधि सभा में पेश होंगे। निवेशकों को उम्मीद है कि श्री पॉवेल ब्याज दर में तत्काल कोई बदलाव नहीं करेंगे, जिससे धारणा सकारात्मक बनी हुई है। अंतरराष्ट्रीय तेजी में चीन का योगदान बहुत अधिक है। दरअसल चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ने राष्ट्रपति शी जिनपिंग के अनिश्चितकाल तक पद पर बने रहने का रास्ता साफ करने की तैयारी की है। उन्होंने संवैधानिक संशोधन करके राष्ट्रपति का कार्यकाल दो बार ही रहने की सीमा खत्म करने का प्रस्ताव पेश किया है। दुनिया भर की बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के बल पर सेंसेक्स बढ़त के साथ 34225.72 अंक पर खुला।

सेंसेक्स कंपनियों का ट्रांजेक्शन शुल्क माफ

मुंबई— प्रमुख घरेलू शेयर बाजार बीएसई लिमिटेड ने सेंसेक्स की कंपनियों के शेयरों की खरीद-फरोख्त पर ट्रांजेक्शन शुल्क माफ करने का फैसला किया है। सेंसेक्स में 30 कंपनियां शामिल हैं और यह बीएसई का सर्वप्रमुख सूचकांक है। बीएसई ने बताया कि सेंसेक्स भारतीय अर्थव्यवस्था का पैमाना है। बड़ी कंपनियों में निवेश के लिए छोटे निवेशकों को प्रोत्साहित करने के लिए यह कदम उठाया गया है। यह छूट 12 मार्च से प्रभावी होगी इस कदम से बीएसई सेंसेक्स की 30 कंपनियों में निवेश के लिए देश का सबसे पसंदीदा शेयर बाजार बन जाएगा।