सैनिटरी पैड पर बिग बी-सलमान को चैलेंज

बालीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन जल्द ही रिलीज होने वाली है। इसके लिए अक्षय और उनकी पत्नी ट्विंकल कई तरह के प्रमोशन कर रहे हैं। दिलचस्प बात तो ये है कि इस फिल्म को लेकर अक्षय को आम इंसानों से लेकर सेलेब्स सब सपोर्ट कर रहे हैं। अब सबको पीरियड्स को लेकर जागरुक करने और पीरियड्स से न शर्माने के लिए सोशल मीडिया पर एक मुहीम शुरू की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस शख्स पर ये फिल्म बनी है यानी कि ऐ मुरुगानान्थम ने एक चैलेंज शुरू किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पैड हाथ में रखकर एक फोटो शेयर की है और लिखा, हां, ये पैड मेरे हाथ में है और मुझे इससे कोई शर्म  नहीं है। ये बहुत ही नेचुरल है। इसके साथ ही मुरुगानान्थम ने चैलैंज किया कि आप भी ऐसा करें और पैड के साथ फोटो शेयर करें।