सैलरी न मिलने से भड़के बांध कर्मी

शाहपुरकंडी— रणजीत सागर बांध परियोजना पर कर्मचारियों की गठित ड्राफ्टमैन एसोसिएशन के अध्यक्ष चरण कमल शर्मा और भारतीय मंजदूर संघ के संगठन मंत्री ओपी वर्मा की ओर से पंजाब सरकार और बांध प्रशासन के खिलाफ रोष प्रगट किया गया। चरण कमल शर्मा ने कहा कि रणजीत सागर बांध परियोजना के कर्मचारियों को अभी तक जनवरी माह का वेतन न मिलने से उनमें भारी रोष है। उन्होंने कहा कि पूरा महीना कार्य करने के बाद कर्मचारियों की निगाह खर्चा चलाने के लिए वेतन पर ही होती है, अगर वह वेतन समय पर न मिले तो घर का सारा बजट बिगड़ जाता है।  ओपी वर्मा ने बताया कि रणजीत सागर बांध परियोजना के कर्मचारियों को एक माह का और शाहपुरकंडी बैराज कर्मचारियों को पिछले तीन माह से वेतन नहीं मिला है, जिससे उन कर्मचारियों की हालत पतली हो गई है। उन्होंने कहा कि तीन माह से करियाने की दुकानों के पैसा न देने के कारण अब तो दुकानदारों ने भी उधार देना बंद कर दिया है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार चाहे किसी भी पार्टी की हो कर्मचारियों से धक्का करती चली आ रही है। उन्होंने सरकार और प्रशासन से मांग की कि कर्मचारियों के सब्र को न परखते हुए उन्हें जल्द वेतन दिया जाए। इस मौके पर उनके साथ आदेश कुमार, मोदगिल, मखन सिंह, सुरजीत सिंह, राजेश कुमार व कौशल कुमार के अलावा अन्य लोग मौजूद थे।