सैलानियों की पसंद बने इग्लू

 कुल्लू —भले ही इस बार रोहतांग दर्रे में बर्फबारी कम हुई हो, लेकिन यहां अगर पर्यटन स्थल हामटा की बात करें, तो इस बार हामटा ही एक ऐसा पर्यटन स्थल उभर कर आया है, जहां पर सैलानी पहुंच कर न केवल बर्फ में खेलने का आनंद उठा रहे हैं, बल्कि यहां बर्फ से बने इग्लू में भी रहने का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं। इग्लू में रहने के लिए स्थानीय लोगों सहित सैलानी भी पहुंच रहे हैं। पिछले वर्ष से ही हामटा में भी इग्लू को यहां बनाया जा रहा है, जिसमें रहने के लिए सैलानी मीलों सफर तय कर पहुंच रहे हैं। हामटा में जहां इग्लू आकर्षण का केंद्र बना है, वहीं इस बार सोलंग की ढलानों में बर्फबारी कम होने पर स्की का शौक रखने वाले खिलाड़ी सभी हामटा में स्की की ढलानों में स्की करने का लुत्फ उठा रहे हैं। गुरुवार को भी सैलानी यहां इग्लू को देखने के लिए पहुंचे। पंजाब से मनाली घूमने आए युवा पंकज धीमान, गुरदीप सिंह, नीरू कौर व प्रशांत राणा ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से ही उन्हें हामटा में बने इग्लू के बारे में पता चला था। मनाली पहुंचने पर जब वे हामटा की वादियों को पहुंचें तो यहां पहुंच ऐसा लगा मानो वे स्वर्ग में आ गए हों। उधर, स्की का शौक रखने वाले खिलाड़ी प्रेम कुमार, राजेश ठाकुर, दीपक ने बताया कि छुट्टी के दिन वे स्की करने के लिए हामटा आते हैं।