सोलन को बिजली कटों से मिलेगी निजात

शहर में बिजली बोर्ड बनाने जा रहा तीन नए सब-स्टेशन, 18 करोड़ होंगे निर्माण पर खर्च

सोलन – शहर में बिजली की आपूर्ति को पूरा करने के लिए बिजली बोर्ड नए तीन सब-स्टेशनों को बनाने जा रहा है, जिसके बाद शहर व आसपास के इलाकों में बिजली कटों से लोगों को काफी हद तक निजात मिलेगी। विद्युत बोर्ड करीब 18 करोड़ की लागत से तीन नए सब-स्टेशनों का निर्माण करेगा। इसके तहत सोलन विद्युत सर्किल के बसाल, चायल व सायरी में 3.15 एमवीए की क्षमता के दो-दो सब-स्टेशन बनाए जाएंगे। इससे सब-स्टेशनों में 30 एमवीए बिजली के लोड की क्षमता बढ़ेगी। इससे सोलन के कथेड़ स्थित 132/ 33 की 50 एमवीए क्षमता बढ़कर 80 एमवीए हो जाएगी। वहीं बिजली बोर्ड को गोयला में भी एक सब-स्टेशन बनाने की अनुमति मिल गई है। जानकारी के अनुसार बिजली बोर्ड ने अगले तीन महीनों में सब-स्टेशन का कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा है। नए सब-स्टेशन बनने से सोलन सहित गढ़खल, कंडाघाट, ओच्छघाट, सराहां के फीडरों में बिजली की डिमांड आसानी से पूरी होगी। इससे बिजली का लोड बढ़ने की स्थिति में पावर कट की जरूरत नहीं रहेगी। बताया जा रहा है कि  बसाल में चार करोड़ 52 लाख रुपए से 3.15 एमवीए के दो सब-स्टेशन, सायरी में छह करोड़ 41 लाख से 3.15 एमवीए के दो सब-स्टेशन और चायल में छह करोड़ 91 लाख रुपए के दो सब-स्टेशन का निर्माण होगा। सोलन में शहरीकरण से बिजली की खपत बढ़ रही है। सर्दियों के मौसम में कथेड़ स्थित 132/ 33 सब-स्टेशन लोड बढ़ने से पावर कट की नौबत आ जाती है। इससे शहरवासियों सहित आसपास के उपनगरों के लोगों को खासी दिक्कतें झेलनी पड़ती हैं। सोलन के विद्युत सब-स्टेशन में 50 एमवीए बिजली के लोड की क्षमता है, लेकिन इन दिनों सब-स्टेशनों पर 54 एमवीए का लोड पड़ रहा है। यही कारण है कि विद्युत बोर्ड को शहर में बिजली के कट लगाने पड़ रहे हैं।