सौ दिन में चकाचक दिखेगा प्रदेश

By: Feb 2nd, 2018 12:15 am

‘मेरा हिमाचल स्वच्छ हिमाचल’ योजना के तहत प्रदेश भर में शुरू हुआ काम

बिलासपुर — ‘मेरा हिमाचल स्वच्छ हिमाचल’ योजना के तहत अब 100 दिनों में पूरा हिमाचल स्वच्छता युक्त होगा। हिमाचल सरकार द्वारा 29 जनवरी से 23 अप्रैल तक एक विशेष योजना शुरू की गई है। इसके लिए प्रदेश के सभी जिलों में नोटिफिकेशन जारी हो गई है। इस योजना में बेहतरीन कार्य करने वाले जिला को भी प्रदेश सरकार सम्मानित कर सकती है। इस खबर की पुष्टि जिला परियोजना अधिकारी सुभाष गौतम ने की है। वहीं यह योजना 100 दिन के लिए शुरू की गई है, जिसमें सौ दिन के भीतर इस योजना के तहत कार्य करना होगा। इस दौरान अंतिम दिन 23 अप्रैल को इस योजना के तहत सभी जिलों के प्रभारियों को प्रदेश सरकार को इसकी रिपोर्ट सबमिट करवानी होगी। इस योजना में 29 जनवरी से शुरू हुईं प्रत्येक जिला में ब्लॉक, ग्राम पंचायत व अन्य एनजीओ से इस अभियान को लेकर जागरूकता बैठकें  सात फरवरी तक की जाएंगी। दूसरे चरण में आठ से 16 फरवरी तक गांव व शहर की बावडि़यों व पानी के स्रोतों की सफाई की जाएगी। तीसरे चरण में 17 से 23 फरवरी तक शहर और गांव में कूड़ा फेंकने वाली जगहों का निरीक्षण किया जाएगा। वहीं कूड़ा फेंकने वाले स्थानों को भी साफ किया जाएगा। चौथे चरण में तीन से 14 मार्च तक उपग्राम पंचायतोें में तरल व ठोस कूड़ा फेंकने वाले स्थानों का निरीक्षण व सफाई की जाएगी। इसी के साथ हर ग्राम पंचायत के मुखिया को अपनी पंचायत की वार्षिक रिपोर्ट भी सबमिट करवानी होंगी। पांचवां यानी अंतिम चरण में हर ग्राम सभाओं में इस योजना के तहत कार्य करने वालों का ब्यौरा लिया जाएगा। वहीं मेरा हिमाचल स्वच्छ हिमाचल योजना के तहत अगर किसी पंचायत में या फिर किसी के घर में शौचालय की व्यवस्था नहीं है, तो इसके लिए भी सरकार शौचालय बनाने का प्रावधान करवाएगी।

आंगनबाड़ी-स्कूलों की विशेष भूमिका

स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्र समारोह के रूप में इस योजना के लिए कार्य करेंगे। स्कूलों में जागरूक कैंप, नुकड़ नाटक व अन्य कई गतिविधियों से भी इस योजना के लिए कार्य किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App