हर दिन 26 हजार टन प्लास्टिक कचऱा

सरकार ने शुक्रवार को कहा कि देश में प्लास्टिक का प्रचलन तेजी से बढ़ रहा है और इसकी वजह से हर दिन 25940 टन प्लास्टिक कचरा पैदा हो रहा है। पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री ने कहा कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने देश के 60 प्रमुख शहरों में प्लास्टिक कचरे को लेकर एक सर्वेक्षण कराया है। इस सर्वेक्षण में कहा गया है कि इन शहरों में हर दिन लगभग 4059 टन प्लास्टिक कचड़ा पैदा हो रहा है और इसके आधार पर निकाले गए आकलन के अनुसार देश में प्रति दिन 25940 टन प्लास्टिक कचरा पैदा हो रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि इस अध्ययन में पाया गया है कि प्लास्टिक अपशिष्ट से भारी धातु और क्लोराइड जैसे घातक रसायन आदि वातारण में घुलने लगते हैं और आसपास के वातावरण में फैल जाते हैं।