हर हाल में चाहिए एसडीएम आफिस

By: Feb 15th, 2018 12:20 am

जंजैहली में उपमंडल अधिकारी कार्यालय बना जनता की जिद, मुख्यमंत्री के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन

थुनाग— जंजैहली में एसडीएम कार्यालय विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। बुधवार को जंजैहली में लोगों ने विरोध में मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। यही नहीं, अब आंदोलनकारियों ने स्कूल और दूसरे सरकारी कार्यालय बंद करवाने तक की धमकी दे दी है। बुधवार दोपहर 12 बजे जंजैहली के बस स्टैंड में लोग इक्ट्ठा हुए और मुर्दाबाद के नारे लगाए। हालांकि इस दौरान एसडीएम ने लोगों को समझाने की कोशिश, लेकिन लोग समझने को तैयार ही नहीं थे। जंजैहली में एकत्रित हुए लेगों ने जंजैहली बाजार से  शव यात्रा निकाली और  मुर्दाबाद’ के नारे लगाए। यही नहीं, लोगों ने पुतले का कुथाह श्मशानघाट में अंतिम संस्कार तक कर डाला।  सराज संघर्ष समिति के अध्यक्ष नरेंद्र रेड्डी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने रंजिश के चलते थुनाग में एसडीएम कार्यालय खोला है। उन्होंने मुख्यमंत्री को चेताते हुए कहा कि जनता जब जाग जाती है तो बडे़-बड़े ताज हिलने लगते हैं। बकौल नरेंद्र रेड्डी हमें जंजैहली में सिर्फ एसडीएम कार्यालय चाहिए। इसके बाद सराज कांग्रेस के मंडलाध्यक्ष जगदीश रेड्डी ने कहा कि जंजैहली में एसडीएम कार्यालय खोला जाए। उन्होंने कहा कि अब 16 फरवरी से हम जंजैहली में बंद का आह्वान करेंगे और सभी कार्यालय बंद करवाएंगे। उन्होंने कहा कल से कोई भी छात्र स्कूल नहीं जाएगा। स्कूल के बाहर भी विरोध-प्रर्दशन किया जाएगा। प्रदर्शनकारियों ने दोटूक कहा है कि जब तक सरकार जंजैहली एसडीएम कार्या लय नहीं खोलती, तब तक यह आंदोलन ऐसे ही चलता रहेगा। अवसर पर बुग जहलगाड़ के प्रधान महेंद्र राणा, तुंगाधार की पूर्व प्रधान जस्सी देवी,जयवंती चौहान इत्यादि लेगों ने भी लोगों को संबोधित किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App