हिमाचल के छात्र हिसाब में पीछे

By: Feb 2nd, 2018 12:15 am

भाषा ज्ञान में सबसे ज्यादा अंक, एनसीईआरटी ने लिया था टेस्ट

शिमला — एनसीईआरटी की ओर से पूरे देश भर के सरकारी स्कूलों के छात्रों से करवाए गए सर्वे का रिजल्ट घोषित हो चुका है। नेशनल अचीवमेंट सर्वे में इस बार खास बात यह रही कि इसमें हिमाचल के सभी छात्र पास रहे, हालांकि मैथ्स की परीक्षा में प्रदेश के सरकारी स्कूलों के छात्र खरा नहीं उतर पाए। उल्लेखनीय है कि 13 नवंबर को आठवीं, पांचवीं और तीसरी कक्षा का अखिल स्तर पर सर्वे टेस्ट करवाया था, जिसका रिजल्ट एनसीआरटी ने अपनी वेबसाइट पर डाला है। जानकारी के अनुसार हिमाचल में आठवीं कक्षा के छात्रों का भाषा ज्ञान 59 प्रतिशत पाया गया है, जबकि विज्ञान में छात्रों ने 42 प्रतिशत, गणित में 33  प्रतिशत व समाज विज्ञान का रिजल्ट 42 प्रतिशत रहा है। इसी तरह पांचवीं कक्षा के छात्रों ने एन्वायरनमेंटल स्टडीज में 51 प्रतिशत, भाषा ज्ञान में 61 प्रतिशत और हिसाब का परिणाम करीब 50 प्रतिशत रहा है। हिमाचल का तीसरी कक्षा का ईवीएस का परिणाम 61 प्रतिशत, भाषा ज्ञान 64 प्रतिशत व गणित का रिजल्ट 60 प्रतिशत से ऊपर रहा है।

28000 से ज्यादा ने दी थी परीक्षा

प्रदेश के 1950 स्कूलों के 28000 से अधिक छात्रों ने 13 नवंबर को नेशनल अचीवमेंट सर्वे टेस्ट दिया था। इस परीक्षा के तहत छात्रों का प्रारंभिक स्तर का भाषा ज्ञान, गणित, पर्यावरण शिक्षा कामूल्यांकन किया जाता है, जबकि अपर प्राइमरी स्तर के छात्रों का भाषा, गणित, विज्ञान, सामाजिक ज्ञान का स्तर जांचा गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App