हिमोत्कर्ष संस्था का अधिवेशन 25 को

ऊना —हिमोत्कर्ष संस्था का 44वां राज्य स्तरीय अधिवेशन 25 फरवरी रविवार को प्रातः 10 बजे एलजेएन हिमोत्कर्ष कन्या कालेज कोटला खुर्द में मनाया जा रहा है। यह जानकारी संस्था के प्रादेशिक अध्यक्ष कंवर हरि सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में ग्रामीण विकास, पंचायतीराज  मंत्री वीरेंद्र कंवर बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। जबकि प्रदेश भाजपाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। अधिवेशन में सात शख्सियतों को राष्ट्रीय पुरस्कारों तथा तीन को हिमाचल स्तर के पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा। राष्ट्रीय एकात्मकता पुरसकारों से अंलकृत होने वालों में कुल्लू जिला के उपायुक्त युनूस को श्रेष्ठ लोक सेवा के लिए, पंजाब से डा. विजय महाजन को श्रेष्ठ नेत्र सेवा हेतु, हरियाणा से प्रो. राजेश्वर मिश्रा को संस्कृत संस्कृति के लिए, चंडीगढ़ से मुकेश राजपूत इलेक्ट्रॉनिक चैनल न्यूज 18 के संपादक को पत्रकारिता हेतु, जम्मू कश्मीर से सहायक प्रो. राम सिंह को युवा प्रतिभा  हेतु, आईजीएमसी शिमला के ह्दय विभागाध्यक्ष डा. रजनीश पठानिया तथा शौर्य पुरस्कार के लिए शहीद रिसालदार हरिपाल दत्ता को मरणोपरांत शामिल हैं।  पूर्व अध्यक्ष हिमाचल लोकसेवा आयोग आईएएस सेनि. देवराज शर्मा को हिमाचली शिक्षा एवं संस्कृति, डा. प्रमिला कंवर अधिष्ठाता हिमाचल कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर को महिला सशक्तिकरण तथा स्टेट ब्यूरो जीटीवी शिमला मोहित शर्मा को हिमाचलश्री पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।