होली मेले के लिए बिके प्लाट

पांवटा साहिब —पांवटा साहिब के ऐतिहासिक होली मेले के लिए नगर परिषद पांवटा ने प्लाट आबंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मंगलवार को मेला ग्राउंड पर प्लाटों की नपाई की गई। देर शाम तक प्लाटों का आबंटन भी शुरू कर दिया गया। प्लॉट पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर दिए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह से ही प्लॉटों की नपाई का कार्य शुरू हो गया। नगर परिषद के कार्यवाहक सफाई पर्यवेक्षक राजीव वर्मा कर्मचारियों के साथ मेला मैदान में पहुंचे और प्लाटों की नपाई शुरू करवाई। दोपहर तक मेला ग्राउंड में कुल 217 प्लाट बना लिए गए थे, जिनका साइज दस बाई दस यानी 100 वर्ग फुट रखा गया है। वहीं दुकानों के लिए लगने वाले प्लाटों के दाम कम करने से व्यापारी वर्ग भी खुश है। मंगलवार को कुछ व्यापारी नगर परिषद कार्यालय पहुंचे और इस बारे प्लाट के रेट कम करने पर नगर परिषद अध्यक्ष कृष्णा धीमान व उपाध्यक्ष नवीन शर्मा का आभार भी जताया। गौर हो कि इस बार मेला स्थल पर कई परिवर्तन भी किए गए हैं, ताकि अधिक से अधिक मेलार्थी मेले का लाभ उठा सके। इसके लिए झूले पुलिस थाने के सामने पक्के मैदान पर लगाए जाएंगे, जबकि गुरुद्वारे की तरफ कच्चे मैदान में दुकानें आबंटित की जा रही हैं। पिछले साल महंगे प्लाट के कारण कई व्यापारी अपनी दुकानें नहीं लगा पाने से खाली हाथ लौट गए थे। वहीं महंगे प्लाट के कारण आधे प्लाट खाली भी रह गए थे। इस साल दुकानें ज्यादा लगने से नगर परिषद की आय भी बढ़ेगी और इस साल दुकानदार भी खुश हैं। वहीं मंगलवार को नगर परिषद की एक बैठक भी हुई, जिसमें तीन और चार मार्च को होने वाली सांस्कृतिक संध्याओं में कलाकारों के चयन पर भी चर्चा हुई।