108 एंबुलेंस कर्मी होंगे सम्मानित

नौहराधार — जिला सिरमौर के 108 एंबुलेंस में उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने के लिए कर्मचारियों को उपायुक्त सिरमौर सम्मानित करेंगे। इसमें गिरिपार क्षेत्र के हरिपुरधार के ईएमटी बलबीर सिंह व पायलट रमेश कुमार सम्मानित होंगे। इसके अलावा नाहन, पांवटा साहिब व कालाअंब के कर्मचारी सम्मानित होंगे। इन कर्मचारियों को एमर्जेंसी में बेहतरीन सेवाएं प्रदान करने के लिए यह सम्मान मिल रहा है। यह पहला अवसर होगा जब पहाड़ी क्षेत्रों में तैनात एक छोटे से पीएचसी के कर्मचारी सम्मानित हो रहे हैं, क्योंकि अकसर जिला स्तर के कर्मचारी ही उत्कृष्ट कार्य में आगे होते हैं। ये कर्मचारी पहले भी कंपनी द्वारा नेशनल अवार्ड से सम्मानित हो चुके हैं। गौरतलब है कि 19 जुलाई, 2017 को थियान बाग निवासी सुखलाल पर भालू ने हमला करके उसे लहूलुहान किया था। 108 को सूचना मिलते ही 12 मिनट के भीतर ही पायलट रमेश कुमार ने 108 एंबुलेंस को स्पॉट पर पहुंचाया था। ईएमटी बलबीर सिंह व रमेश कुमार सड़क से एक किलोमीटर दूर जंगल में उस स्थान तक पैदल गए जहां पर सुख लाल भालू के हमले के बाद अचेत अवस्था में था। ईएमटी व पायलट ने घायल सुख लाल को अपनी पीठ पर उठाकर खुद ही सड़क तक पहुंचाया। बलबीर ने घायल को तुरंत प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल पहुंचाया। इन दोनों की सूझबूझ से सुखलाल आज जिंदा है। इस कार्य के लिए इन दोनों को हैदराबाद में नेशनल अवार्ड जीवीके कंपनी के हैड डाक्टर जेपी रेड्डी ने सम्मान प्रदान किया। बलबीर सिंह सात वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहे हैं तथा सात वर्षों के भीतर वह 80 महिलाओं की सफल प्रसूति 108 एंबुलेंस में करवा चुके हैं। इन दोनों के अलावा कालाअंब में तैनात ईएमटी जुल्फकार अली व पायलट राकेश कुमार इन दोनों ने कालाअंब की एक फैक्टरी में छत गिरने के बाद कई लोगों की जानें बचाई थीं। पांवटा के पायलट हरिहरण, ईएमटी करण सिंह, माजरा के पायलट भूपेंद्र, ईएमटी सुनील दत्त, ददाहू के ईएमटी पंकज कालसी व पायलट नरेश को भी सम्मानित किया जाएगा। ये लोग भी पहले नेशनल अवार्ड से सम्मानित हो चुके हैं।