129 कब्जों पर चलेगा बुलडोजर

By: Feb 3rd, 2018 12:45 am

बजौरा-मनाली फोरलेन के लिए हाई कोर्ट के आदेश के बाद मुहिम शुरू

कुल्लू –फोरलेन निर्माण के बहाने बजौरा से लेकर मनाली तक 129 अवैध कब्जे हटेंगे। लोगों ने अवैध कब्जे कर रखे हैं। बजौरा से कुल्लू तक हालांकि फोरलेन का निर्माण किया जा रहा है, लेकिन कुल्लू से मनाली तक ब्यास तट के दोनों छोर होते हुए टू-टू लेन सड़क का निर्माण किया जाना है। लिहाजा बजौरा से मनाली तक बनने वाली सड़क की जद में आने वाले अवैध कब्जे रिमूव करना प्रशासन और विभागों के लिए आसान हो गया है, जिस तरह अवैध कब्जों को लेकर माननीय हाई कोर्ट ने भी सख्ती से आदेश दिया है, उससे अवैध कब्जाधारियों पर कार्रवाई करना प्रशासन के लिए आसान हो गया है। अवैध कब्जे हटाने के लिए प्रशासन और विभाग को न तो कोई मुआवजा देना है और न ही कोई अन्य राहत, जिसके चलते प्रशासन और विभाग का बुलडोजर अवैध कब्जे हटाने में लग गया है। बजौरा से मनाली तक 129 के करीब मामले हैं, लेकिन काफी लंबे समय से प्रशासन और विभाग कोई भी यह अवैध कब्जे नहीं हटा पाया है। अब जब फोरलेन और टू-लेन का निर्माण हो रहा है, ऐसे में प्रशासन का बुलडोजर इन अवैध कब्जों पर धड़ल्ले से चल रहा है। एनएचएआई द्वारा बजौरा से लेकर मनाली तक का सड़क निर्माण तीन भागों में बांटा है, जिसमें बजौरा से लेकर कुल्लू, जिसमें 34 मामले हैं, जबकि दूसरा भाग कुल्लू से पतलीकूहल, जिसमें 35 मामले और तीसरा पतलीकूहल से लेकर मनाली तक, जिसमें करीब 59 मामले बताए जा रहे हैं। एसडीएम अमित गुलेरिया ने कहा कि अब तक कई अवैध कब्जे हटाए गए हैं।

अब तक 37 से ज्यादा हटाए

अब तक बजौरा से पतलीकूहल तक की ही बात करें तो 37 से अधिक अवैध कब्जे हटाए जा चुके हैं। फोरलेन की जद में आने वाले अवैध कब्जाधारियों में ऐसे मामले में जिन्होंने सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर भवनों का निर्माण किया है, जिसमें होटल, रेस्तरां, ढाबा, दुकानों का निर्माण किया है। अब इन पर प्रशासन और एनएचएआई का बुलडोजर चल रहा है। इन अवैध कब्जों पर बुलडोजर चलाने का कार्य इन दिनों जोरों पर चल रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App