2.15 अरब डालर घटा विदेशी मुद्रा भंडार

नई दिल्ली  — देश का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार आठ सप्ताह बढ़ने के बाद नौ फरवरी को समाप्त सप्ताह में घटा है। यह 2.15 अरब डालर घटकर 419.76 अरब डालर पर आ गया। इससे पहले दो फरवरी को समाप्त सप्ताह में यह 4.13 अरब डालर बढ़कर 421.91 अरब डॉलर पर रहा था। रिजर्व बैंक ने आज बताया कि नौ फरवरी को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति 2.12 अरब डालर घटकर 394.65 अरब डॉलर पर आ गया। स्वर्ण भंडार 21.51 अरब डालर पर स्थिर रहा। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा भंडार के पास आरक्षित निधि 1.87 करोड़ डालर घटकर 2.07 अरब डालर और विशेष आहरण अधिकार 1.39 करोड़ डालर घटकर 1.53 अरब डालर रह गया। विदेशी बाजारों में ब्रिटेन का एफटीएसई 0.74 और जर्मनी का डैक्स 0.97 फीसदी की तेजी में खुला। एशियाई बाजारों में जापान का निक्की 1.19 प्रतिशत और हांगकांग का हैंगशैंग 1.97 प्रतिशत की बढ़त में रहा। दक्षिण कोरिया का कोस्पी और चीन का शंघाई कंपोजिट नव वर्ष के अवसर पर बंद रहा। बीएसई के 20 समूहों में बेसिक मैटेरियल्स में 1.23, सीडीजीएस में 1.30,ऊर्जा में 1.23, एफएमसीजी में 0.57, वित्त में 1.05, स्वास्थ्य में 0.57, इंडस्ट्रियल्स में 1.31, दूरसंचार में 1.51, यूटिलिटीज में 0.99, ऑटो में 1.65, बैंकिंग में 1.17, पूंजीगत वस्तुओं में 1.33, सीडी में 0.75, धातु में 1.58, तेल एवं गैस में 1.19, बिजली में 0.74, रिएल्टी में 1.44, टेक में 0.18 और पीएसयू में 0.84 प्रतिशत की गिरावट रही। सेंसेक्स की 30 कंपनियों में पांच तेजी में रहीं। कोटक बैंक में 1.04, इंफोसिस में 0.96, डा. रेड्डीज में 0.83, एशियन पेंट््स में 0.62 और टीसीएस में 0.39 फीसदी की तेजी रही। भारतीय स्टेट बैंक के शेयरों की कीमत में सर्वाधिक 2.55 प्रतिशत की गिरावट रही। यस बैंक में 2.52, आईसीआईसीआई बैंक में 2.31, भारती एयरटेल में 2.07, मारुति में 2.00, अदानी पोटर्स में 1.70, टाटा स्टील में 1.65, एल एंड टी में 1.64, इंडसइंड में 1.62, टाटा मोटर्स में 1.49, कोल इंडिया में 1.42, पावर ग्रिड में 1.34, रिलायंस में 1.32, बजाज ऑटो में 1.20, हीरो मोटाकॉर्प में 1.13, एक्सिस बैंक में 1.10, ओएनजीसी में  0.96, महिंद्रा में 0.91, फीसदी की गिरावट रही।