20वीं बार दिया खून…जिंदगी बचा मिला सुकून

नूरपुर— नूरपुर ब्लड डोनर्स क्लब की ऑन कॉल सेवा के अंतर्गत क्लब के अध्यक्ष राजीव पठानिया ने 20वीं बार रक्तदान किया। उन्होंने बताया कि 17 फरवरी को नूरपुर हलके के तहत पड़ते क्षेत्र खज्जन  की निवासी श्रीमती कैलाशो देवी पत्नी मनसा राम जोकि सिविल हॉस्पिटल नूरपुर में दाखिल थी और  उसका एचबी चार ग्राम रह गया थाए को आपातकाल में रक्तदान किया। उन्होंने बताया कि यह उनका 20वां  रक्तदान था। उन्होंने बताया कि रक्तदान के बाद दिल को जो सकून तथा मरीज के परिवार की तरफ  से  दुआएं मिलती है। कई बार आपातकाल में रक्त की कमी की बजह से रोगी की जान तक चली जाती है और नूरपुर ब्लड डोनर्स क्लब के प्रयास है कि किसी भी व्यक्ति रक्त की कमी की वजह से जान नहीं जानी चाहिए। उन्होंने बताया कि रक्त केवल  रक्तदान करने से ही रक्त उपलब्ध होता है।  आपातकाल में रक्त की कमी की बजह से किसी व्यक्ति की मृत्यु न हो इसी उद्देश्य को  लेकर नूरपुर के तीन समाजसेवियों केवी शर्मा,  मनोज पठानिया व राजीव पठानिया ने दिसंबर 2015 में नूरपुर ब्लड डोनर्स क्लब  का गठन किया । क्लब ने लोगों को स्वैच्छिक रक्तदान करने के लिए जागरूकता अभियान शुरू किया गया और लोगों को क्लब का सदस्य बनाना शुरू किया तथा इस समय क्लब के लगभग 500  सक्त्रिय सदस्य है। पिछले दो सालों से नूरपुर ब्लड डोनर्स क्लब रक्तदान शिविरों व ऑन डिमांड रक्त की मांग पर करीब 2480 यूनिट रक्तदान कर चुकी है। 23 मार्ग 2015 को शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के शहीदी दिवस पर नूरपुर ब्लड डोनर्स क्लब ने नूरपुर में प्रदेश के सबसे बड़े रक्तदान शिविर का आयोजन किया ए उक्त शिविर में 603 रक्तदाताओं ने स्वैच्छिक रक्तदान करके एक इतिहास रचा । वहीं 23 मार्च 2017 को भी शहीदी दिवस के मौके पर नूरपुर ब्लड डोनर्स क्लब द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 312 यूनिट रक्त एकत्रित किए गएए जिसका शुभारंभ महामहिम राज्यपाल आचार्य देव व्रत जी ने किया। शिविर की विशेषता यह रही कि शिविर में 101 महिलाओं ने रक्तदान किया।  रक्तदान करने में महिलाएं भी पीछे नहीं रही है। रक्तदान करने के लिए लोगों को जागरूक करने में नूरपुर ब्लड डोनर्स क्लब की अहम भूमिका रही है। रोगियों की रक्त की कमी की बजह से जान न जाए इसे ध्यान में रखते हुए नूरपुर ब्लड डोनर्स क्लब ने नवंबर 2016 में ऑन डिमांड रक्तदान करने की कवायद शुरू की । क्लब ने इस बारे  व्हाट्सऐप गु्रप बना कर रक्तदाताओं को इस  से जोड़ा । जैसे ही इस गु्रप में रक्त की मांग आती है क्लब के रक्तदाता तुरंत रक्तदान करने के लिए तैयार हो जाते हैं। क्लब के सदस्य लगभग हर रोज एक-दो यूनिट रक्तदान करते हैं। संस्था प्रदेश व प्रदेश के बाहर भी सामाजिक संस्थाओं से संपर्क स्थापित करके रोगियों को रक्त उपलब्ध करवाने में भी अहम भूमिका निभा रही है।