25 खनन पट्टे अढ़ाई करोड़ में नीलाम

मंडी- खनन विभाग ने अवैध खनन रोकने के लिए जिला में 25 चिन्हित खनन पट्टों की नीलामी कर दी है। उक्त पट्टे दो करोड़ 50 लाख रुपए में नीलाम हुए हैं। खनन विभाग द्वारा खनन के लिए बल्ह, सदर, औट, थलौट, पनारसा व धर्मपुर में खनन पट्टे चिन्हित किए गए थे। इसके चलते विभाग ने नियमानुसार 25 पट्टों को नीलाम कर दिया। नीलामी करने के बाद अब अवैध खनन से जिला को छुटकारा मिलेगा। खनन पट्टों की नीलामी प्रक्रिया अतिरिक्त उपायुक्त मंडी राघव शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। खनन पट्टों की नीलामी में जिलाभर से करीब 150 ठेकेदार पहुंचे थे। जो नीलमी प्रक्रिया से पूर्व कुछ ठेकेदार एक-दूसरे को मनाने में जुटे रहे, लेकिन खनन विभाग ने नियमानुसार 25 पट्टों को खनन के लिए नीलाम कर दिया है। इसमें खनन विभाग द्वारा सदर, बल्ह, औट, थलौट, पनारसा व धर्मपुर के खनन पट्टों में से सबसे अधिक महंगे बल्ह के खनन पट्टे बिके। बल्ह में विभाग ने 11 खनन पट्टे चिन्हित किए थे। उक्त क्षेत्र के समस्त पट्टे नीलाम हो गए हैं।  बल्ह के 11 खनन पट्टे सबसे अधिक करीब सवा करोड़ में बिके हैं।  वहीं सदर, औट, थलौट व पनारसा में सात खनन पट्टे व धर्मपुर में आठ खनन पट्टे विभाग द्वारा चिन्हित किए गए थे, जिनमें से सात की नीलामी हुई व एक खनन पट्टे की नीलामी नहीं हो पाई। खनन पट्टों की नीलामी से जहां अवैध खनन पर अंकुश लगेगा, वहीं विभाग को राजस्व भी प्राप्त हो रहा है। इसके साथ ही यदि कहीं पर भी अवैध खनन होगा, उसके लिए विभाग द्वारा कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। इस अवसर पर शिमला से भूगौलिक विशेषज्ञ अतुल शर्मा, उद्योग केंद्र मंडी के महाप्रबंधक राजेश कुमार, आईपीएच अधिकारी, एसडीओ मंडी व खनन अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।