30 दवाइयां सस्ती

By: Feb 8th, 2018 12:18 am

एनपीपीए ने डायबिटीज मिर्गी-हार्ट-हाई बीपी की दवाओं के रेट घटाए

बीबीएन— मरीजों को राहत देते हुए नेशनल फार्मास्यूटिकल प्राइसिंग अथारिटी (एनपीपीए) ने बुधवार को 30 जरूरी दवाओं की कीमतें घटा दी हैं। इनमें मिर्गी, डायबिटीज, हार्ट और हाई बीपी के उपचार में इस्तेमाल होने वाली दवाएं शामिल हैं। एनपीपीए ने कहा है कि दवाओं के जो दाम अथारिटी ने तय किए हैं, कंपनियां उससे ज्यादा वसूल नहीं कर सकती। अगर कंपनियां सीलिंग प्राइस और रूल्स का पालन नहीं करती हैं, तो उन्हें वसूली गई एक्स्ट्रा कीमत ब्याज समेत जमा करानी पड़ेगी। एनपीपीए समय-समय पर दवाओं की अधिकतम कीमत तय करती है, जिससे मरीजों को महंगी दवाओं से छुटकारा मिल सके। इन दवाओं की कीमतों के तय होने से अलग-अलग कंपनियों की दवाओं के दामों में होने वाला अंतर भी कम करने में मदद मिलेगी। एनपीपीए ड्रग्स आर्डर-2013 के तहत शेड्यूल-1 में आने वाली जरूरी दवाओं की कीमत तय करता है। इसी कड़ी में एनपीपीए ने बुधवार को एक नोटिफिकेशन जारी कर ड्रग्स आर्डर-2013 के तहत 30 दवाओं की कीमतें तय की हैं। एनपीपीए ने नेशनल लिस्ट ऑफ एसेंशियल मेडिसिन-2015 के तहत अब तक करीब एक हजार से ज्यादा दवाओं के रेट घटाए हैं। मैन्युफेक्चरर्स तय कीमत से ज्यादा नहीं ले सकते हैं, अगर कंपनियां सीलिंग प्राइस और रूल्स का पालन नहीं करती हैं, तो उन्हें वसूली गई एक्स्ट्रा कीमत ब्याज समेत जमा करवानी पड़ेगी, वहीं कंपनियों को इन दवाओं की कीमतों में साल में दस प्रतिशत तक की ही बढ़ोतरी करने की इजाजत होगी।

इन दवाओं के दाम में बदलाव

एनपीपीए ने एक्यूमस कंपनी और आईपीसीए लैब की दवा पेरासिटामोल+ डायासाइलोविन टेबलेट की कीमत प्रति टेबलेट 1.64 रुपए होगी, एलकम कंपनी की दवा एमोक्सिसिलिन पोटाशियम क्लॉवलनेट टेबलेट की कीमत 16.35 रुपए प्रति टेबलेट होगी, सनफार्मा कपनी की दवा टेलिमिस्टर्ट +क्लोथैलिडोन टेबलेट 7.64 रुपए, प्योर एंड क्योर कंपनी की दवा सिल्निडाइपिन+टेलीमिस्टर्न टेबलेट 10.54 रुपए प्रति टेबलेट, मस्कट व जायडस हैल्थकेयर कंपनी की दवा डोक्सीसायलाइल+लैक्टिक एसिड बैसिलस कैप्सूल 5.56 रुपए, मस्कट व जायडस हैल्थकेयर कंपनी की दवा लेविटेरिसेट्स टेबलेट की कीमत 23.37 रुपए प्रति टेबलेट तय की है। बायोफार्मा के इंसुलिन इंजेक्शन की अधिकतम कीमत 63.66 रुपए, वीनस रेमेडीज व कैडिला हैल्थकेयर के इंजेक्शन डोसेटएक्सल आईपी की अधिकतम कीमत 10280 रुपए, सिंकोम व टोरेंट फार्मास्यूटिकल्स की दवा रोजुवास्ताटिन+ एस्पिरिन+क्लोपिडोग्रेल कैप्सूल की अधिकतम कीमत 9.97 रुपए तय की गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App