319 युवा पहनेंगे हरी वर्दी

 हमीरपुर— आर्मी की लिखित परीक्षा में सिपाही सामान्य ड्यूटी (जीडी) में 319 युवा पास हुए हैं, जबकि 560 युवाओं को एक बार फिर भर्ती का इंतजार करना होगा। युवा अपना रिजल्ट आर्मी की वेबसाइट या फिर भर्ती निदेशक कार्यालय हमीरपुर में शनिवार को देख सकते हैं।  उल्लेखनीय है कि बहुतकनीकी कालेज बडू के खेल मैदान में आर्मी की लिखित परीक्षा 28 जनवरी को आयोजित की गई थी। इसमें हमीरपुर, ऊना व बिलासपुर के जीडी व क्लर्क के युवाओं ने भाग लिया था। जीडी की लिखित परीक्षा में तीन जिलों से 879 युवाओं ने अपनी किस्मत आजमाई थी। इनमें से सिर्फ 319 युवा ही पास हो पाए हैं, जबकि क्लर्क की परीक्षा का रिजल्ट भी जल्द ही घोषित किया जाएगा। लिखित परीक्षा में हमीरपुर व मंडी भर्ती कार्यालय के युवाओं ने भाग लिया था। युवा अपना रिजल्ट सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर की वेबसाइट पर भी देख सकते हैं। इसके अलावा प्रवेश परीक्षा का परिणाम सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के नोटिस बोर्ड पर लगाया गया है। युवा तीन फरवरी को सुबह नौ बजे भर्ती कार्यालय में आकर रिजल्ट देख सकते हैं, जो युवा परीक्षा में पास हुए हैं वह आगामी डाक्यूमेंटेशन प्रक्रिया के लिए छह फरवरी को सुबह आठ बजे सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर में रिपोर्ट करना सुनिश्चित करें, ताकि उन्हें आगामी कार्रवाई के लिए जागरूक किया जा सकें। भर्ती निदेशक हमीरपुर कर्नल संजय चावला का कहना है कि जीडी की लिखित परीक्षा में 319 युवा ही पास हो पाए हैं। युवा अपना रिजल्ट आर्मी की वेबसाइट या फिर भर्ती निदेशक कार्यालय के सूचना बोर्ड पर भी देख सकते हैं। उन्होंने कहा कि क्लर्क भर्ती का रिजल्ट भी जल्द ही घोषित किया जाएगा।