अंधेरे में डूबा रहा सिमसा मंदिर

लडभड़ोल- लडभड़ोल क्षेत्र की प्रसिद्ध संतानदात्रि मां सिमसा व सिमस गांव में मंगलवार रात्रि तूफान व बारिश की वजह से विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। इसके चलते मां सिमसा के मंदिर में संतान प्राप्ति हेतु मंदिर में सोई महिलाओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। मंदिर कमेटी के प्रधान विनोद राय, सचिव सुरेश राय व पुजारी केतन राय ने बताया कि रात्रि करीब तीन बजे भारी तूफान आने से बिजली की सप्लाई बंद हो गई। मंदिर परिसर में रखे इन्वर्टर के माध्यम से विद्युत सप्लाई तो चलाई गई, लेकिन मात्र एक घंटे के उपरांत इन्वर्टर भी बंद हो गया। इससे स्थानीय लोगों, बाहर से आए हुए श्रद्धालुओं व मंदिर परिसर में सोई महिलाओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। प्रथम नवरात्र से ही मंदिर परिसर में भारी संख्या में  निःसंतान महिलाएं संतान प्राप्ति हेतु पहुंची हैं। करीब 11 घंटे बिजली गुल रहने से मंदिर परिसर व स्थानीय लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। उधर, इस बाबत कनिष्ठ अभियंता घनश्याम अवस्थी ने बताया कि मंगलवार रात्रि भारी तूफान व बारिश की वजह से एचटी लाइन की दो डिस्क खराब हो गईं, जिससे विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई,नई डिस्क डालकर विद्युत सप्लाई चालू कर दी गई है।