अजनाला के भूपेंद्र ने जीते एक लाख

नलवाड़ी मेले में बने दंगल विजेता;जोर्जिया के टेडो बने उपविजेता,मिले 75 हजार रुपए

बिलासपुर – मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले के दौरान आयोजित सामान्य वर्ग तथा हिमकुमार की कुश्ती प्रतियोगिता में विजेता रहे पहलवानों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। सामान्य वर्ग में आज 800 से भी अधिक पहलवानों ने भाग लिया जिसमें प्रथम विजेता भूपेंद्र कुमार अजनाला को 1 लाख 1 हजार व गुर्ज,  टैडो जोर्जिया उपविजेता को 75 हजार रूण्ए तीसरे स्थान पर रहे जोरब जोर्जिया को 31 हजार तथा चौथे स्थान पर रहे दीपक कुमार मंडी को 25 हजार की राशि देकर सम्मानित किया। इसी प्रकार हिमकुमार कुश्ती प्रतियोगिता में 72 पहलवानों ने अपना दम दिखाया जिसमें प्रथम विजेता मुकेश कुमार मंडी रहे, जिन्हें 51 हजार और गुर्ज देकर सम्मानित किया गया। राजवीर सिंह मंडी उपविजेता को 31 हजार व कागंड़ा के गौरव पटियाल को तीसरा स्थान प्राप्त करने पर 21 हजार और अभिषेक कांगड़ा को चौथा स्थान प्राप्त करने पर 15 हजार की राशि देकर सम्मानित किया गया। महिला पहलवानों को मुख्यमंत्री द्वारा प्रथम विजेता पिंकी यादव हरियाणा को गुर्ज व 50 हजार 500 रुपए उपविजेता सुदेश हरियाणा को गुर्ज व 37 हजार 5 सौ रूपये की नकद राशि तथा तृतीय विजेता  सोलन की रानी को गुर्ज व 15 हजार 5 सौ रुपए, चतुर्थ विजेता सोलन की तनु को गुर्ज तथा 12 हजार 5 सौ रुपए की राशि पुरस्कार में दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने मुख्यातिथि के रूप में  नलवाड़ी मेला के उपलक्ष्य पर प्रकाशित स्मारिका का विमोचन भी किया।