अजयदीप ने जीती बड़ी माली

धर्मपुर —जिस तरह मेरे बुजुर्ग कुश्ती प्रेमी हंै उसी तरह मैं भी एक बड़ा कुश्ती प्रेमी हूं। यह बात सामाजिक न्याय अधिकारिता एवं सहकारिता मंत्री डा. राजीव सहजल ने मनसा माता मेले के दौरान आयोजित कुश्ती में लोगों को संबोधित करते हुए कही। जिला सोलन के धर्मपुर में रविवार को रामनवमी के अवसर पर मनसा माता मंदिर में मेले का आयोजन किया गया, जो कि बड़ी ही धूमधाम से देर रात तक संपन्न हुआ। इस दौरान मेला कमेटी व ग्राम पंचायत धर्मपुर के द्वारा समस्त धर्मपुरवासियों के सहयोग माता मनसा देवी दंगल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कसौली निर्वाचन क्षेत्र के विधायक व सामाजिक न्याय अधिकारिता एवं सहकारिता मंत्री डा. राजीव सहजल बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे। इस दौरान उन्होंने सभी को मेले की बधाई देते हुए कहा कि माता मनसा देवी के मेले को जिला स्तरीय मेला करवाने का पूरा प्रयास किया जाएगा। मेले में आयोजित दंगल मे हिमाचल समेत हरियाणा, पंजाब व राज्यों के पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया। मेले में कई मुकाबले बड़े ही रोमांचिक रहे, जिसमें लोगों ने खूब तालियां बजा कर खुशी जाहिर की। दंगल में बड़ी माली के लिए चंडीगढ़ से आए अजयदीप व ओच्छघाट विक्रम के बीच मुकाबला हुआ। बड़े संघर्ष पूर्ण इस मुकाबले में आखिर चंडीगढ़ के अजयदीप ने विक्रम को पटकनी देकर बड़ी माली का खिताब अपने नाम किया। वहीं , छोटी माली के खिताब के लिए धर्मपुर के हरीश व नालागढ़ के गुरुचरण के बीच मुकाबला हुआ। इस मुकाबले में धर्मपुर के हरीश ने गुरुचरण को पटकनी देकर खिताब अपने नाम किया। बड़ी माली के विजेता को कसौली होटलियर एसोसिएशन के अध्यक्ष वेद गर्ग की ओर से 21 हजार रुपए का इनाम दिया गया, जबकि छोटी माली के लिए मेला कमेटी की ओर से 11 हजार का इनाम दिया गया। मेला कमेटी की और से  मुख्यातिथि डा. राजीव सहजल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर धर्मपुर पंचायत के प्रधान ओम प्रकाश पंवर, उपप्रधान सुशील शर्मा, व्यापार मंडल धर्मपुर के अध्यक्ष नरेश गुप्ता, कसौली होटलियर एसोसिएशन के अध्यक्ष वेद गर्ग, गुल्हाड़ी पंचायत प्रधान मदन मोहन मेहता, दि कंडा सहकारी सभा समिति के अध्यक्ष सुंदरम ठाकुर, सुरंेद्र गोयल, प्रवीण गोयल, अशोक गोयल, गोयल बेकर धर्मपुर से  पुनीत गोयल, अंकुर गोयल, ग्राम पंचायत आंजी मातला के प्रधान खुशी राम व अन्य लोग मौजूद रहे।