अटारी के भोला ने जीता कसारू दंगल

 घुमारवीं —कसारू पंचायत के गांव कसारू की छिंज का खिताब अटारी के भोला पहलवान ने जीता। फाइनल में भोला पहलवान ने भव्वा पहलवान को पराजित कर बड़ी माली का गुर्ज हासिल किया। माली के विजेता भोला पहलवान को गुर्ज व 5100 रुपए तथा उपविजेता पहलवान को 4100 रुपए व गागर इनाम देकर सम्मानित किया। छिंज में छोटी माली के खिताब को भी पहलवानों में कड़ा संघर्ष हुआ। इसमें जम्मू के आेंकार पहलवान ने डेरा बाबा नानकन के राजन पहलवान को हराकर माली जीती। छोटी माली के विजेता को 2100 रुपए व गुर्ज तथा उपविजेता पहलवान को 1500 रुपए व गागर देकर पुरस्कृत किया।  घुमारवीं के कसारू गांव में हर साल की भांति इस साल भी छिंज का आयोजन किया गया। छिंज में हिमाचल प्रदेश सहित बाहरी राज्यों के पहलवानों ने दमखम दिखाया। निहारी-बरठीं रोड के समीप आयोजित इस छिंज को देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। माली को जीतने के लिए पहलवानों में कड़े संघर्ष मुकाबले हुए। इसमें बड़ी माली के विजेता अटारी के पहलवान भोला बने तथा छोटी माली का खिताब जम्मू के ओंकार ने जीता। आयोजकों ने छिंज के विजेता तथा उपविजेता पहलवानों को इनाम देकर सम्मानित किया। जबकि छिंज में दमखम दिखाने वाले अन्य पहलवानों को भी उचित इनाम देकर पुरस्कृत किया। इस मौके पर कसारू छिंज कमेटी के सदस्यों सहित सैकड़ों लोगों ने छिंज का लुत्फ उठाया।