अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए

बीबीएन – राष्ट्रीय राजमार्ग बद्दी स्वारघाट पर धड़ल्ले से हो रहे अवैध निर्माण और अतिक्रमण पर बीबीएन विकास प्राधिकरण ने कड़ा रुख अख्तयार कर लिया है। प्राधिकरण ने जहां टीसीपी के अधीन आने वाले क्षेत्र में ऐसे निर्माण कार्यों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है, वहीं  राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की नाक तले हो रहे अतिक्रमण को लेकर बीबीएनडीए के सीईओ ने एनएचएआई को चेताते हुए ऐसे मामलों में तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।  बताते चलें कि हाल ही में फोरलेन के तहत मुआवजे के लालच में एनएच किनारे रातों रात अवैध निर्माण की बात सामने आई थी, जिस पर बीबीएन डीए ने किरपालपुर, नालका और खेड़ा में तीनों साइटों पर हो रहे निर्माण को रुकवाया और कारण बताओ नोटिस जारी किया था। बीबीएन में ऐसे मामलों की कई शिकायतें रोजाना प्रशासन के पास पहुंच रही है, लेकिन एनएचएआई के अधिकारी कार्रवाई की बजाय चुप्पी साधे हुए है। इसी कड़ी में बीबीएनडीए के सीईओ ने एनएचएआई के परियोजना अधिकारी को ऐसे मामलों तत्काल कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटाने को कहा है। औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन के एक मात्र राष्ट्रीय राजमार्ग बद्दी से स्वारघाट पर हो रहे अवैध निर्माण पर बीबीएनडीए ने तेवर कड़े  कर लिए है। बीबीएनडीए के सीईओ केसी चमन ने बताया कि बद्दी से स्वारघाट एनएच पर हो रहे अतिक्रमण बारे एनएचआईए परियोजना अधिकारी को पत्राचार कर अतिक्रमण संबंधी सभी मामले सक्षम अधिकारी के सामने प्रस्तुत करने के निर्देश देते हुए तत्काल कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण को हटाने को कहा है।