अब स्कूल में छात्राओं को मिलेगा सेनेटरी पैड

बिलासपुर— छात्राओं की सुविधा के लिए बिलासपुर गर्ल्ज स्कूल में पहली सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन स्थापित कर दी गई है। इसके स्थापित होने के बाद अब स्कूल समय में माहवारी आने की स्थिति में छात्राओं को अब परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। प्रदेश सरकार के स्वच्छता अभियान के तहत छात्राओं को नैपकिन पैड स्कूल में ही मिल जाएंगे। जानकारी के अनुसार सीनियर सेकेंडरी गर्ल्ज स्कूल बिलासपुर में सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन गुरुवार को स्थापित कर दी गई। जिला में स्कूली छात्राओं को यह सुविधा उपलब्ध कराने वाला यह पहला स्कूल है। इसी कड़ी में घुमारवीं गर्ल्ज स्कूल में भी ऐसी मशीन लगाई जाएगी। किशोरावस्था में शारीरिक बदलावों के चलते लड़कियों को कई तरह की परेशानियों से दो-चार होना पड़ता है। माहवारी भी शारीरिक बदलाव का ही एक हिस्सा है। स्कूल टाइम में माहवारी आने पर उन्हें न केवल शर्म, बल्कि असुविधा का सामना भी करना पड़ता है। इसी के मद्देनजर प्रदेश सरकार द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत नौवीं से जमा दो तक की छात्राओं को स्कूलों में ही नैपकिन पैड उपलब्ध कराने की योजना शुरू की गई है। प्रथम चरण में बिलासपुर के दो गर्ल्स स्कूल इसके लिए चयनित किए गए हैं। इनमें बिलासपुर व घुमारवीं स्कूल शामिल हैं। गर्ल्ज स्कूल बिलासपुर के प्रिंसीपल राजीव भारद्वाज ने बताया कि सरकार के स्वच्छता अभियान के तहत यह व्यवस्था की गई है। इसका उद्देश्य यह है कि छात्राओं को अपने स्वास्थ्य की देखभाल के साथ ही व्यक्तिगत स्वच्छता के लिए भी प्रेरित किया जा सके। स्कूल में नैपकिन पैड उपलब्ध होने पर छात्राएं इस सुविधा का लाभ आसानी से उठा सकेंगी। इससे वे अपनी पढ़ाई भी बेहतर ढंग से कर सकेंगी।

कमेटी तय

सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन में सिक्का डालकर छात्राएं जरूरत के समय यह सुविधा प्राप्त कर सकेंगी। इसके लिए सिक्का भी उन्हें स्कूल की ओर से उपलब्ध कराया जाएगा। छात्राओं को इस सुविधा का लाभ प्राप्त करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से एक कमेटी भी बनाई गई है, जिसमें केवल अध्यापिकाओं को शामिल किया गया है।