अभी 269 हेक्टेयर जमीन लेगी सरकार

By: Mar 17th, 2018 12:50 am

हमीरपुर— केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश के दो महत्त्वाकांक्षी फोरलेन सड़क परियोजनाआें के भू-अधिग्रहण की अधिसूचना जारी कर दी है। इसके तहत धर्मशाला-शिमला फोरलेन का पहले चरण में कछियारी बाइपास से ज्वालामुखी बाइपास तक भू-अधिग्रहण होगा। इसके लिए 162 हेक्टेयर सरकारी और प्राइवेट जमीन फोरलेन के लिए ली जाएगी। मंडी-पठानकोट फोरलेन के निर्माण के लिए सबसे पहले चक्की बैंक से कोटला तक लैंड एक्यूजिशन होगा। इसके लिए 107 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवेज ने इसकी गजट नोटिफिकेशन जारी कर दी है। इसके तहत अब प्रभावित भू-स्वामी तीन सप्ताह के भीतर अपनी आपत्तियां संबंधित एसडीएम कार्यालय में दर्ज करवा सकते हैं। नोटिफिकेशन में स्पष्ट किया गया है कि फोरलेन का निर्माण कहां से होगा और किस-किस खसरा नंबर का अधिग्रहण किया जाएगा, इसकी नोटिफिकेशन ‘दिव्य हिमाचल’ के 16 मार्च से लेकर 18 मार्च तक के अंक में विस्तार से प्रकाशित की गई है। इस प्रकाशन तिथि के 21 दिनों के भीतर कोई भी प्रभावित अपने खसरा नंबर के अधिग्रहण के विरुद्ध एसडीएम कार्यालय में आपत्ति दर्ज र्करवाने के लिए अधिकृत है। इसके लिए भू-स्वामी अपने एसडीएम कार्यालय में शिकायत दर्ज करवा सकता है। कछियारी बाइपास से लेकर ज्वालामुखी बाइपास तक हो रहे भू अधिग्रहण के लिए संबंधित भू-स्वामी कांगड़ा तथा ज्वालामुखी एसडीएम कार्यालय में अपनी आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। इस आधार पर प्रभावितों की आपत्तियों को सुनने के बाद फैसला लिया जाएगा। इसी तर्ज पर पठानकोट-मंडी फोरलेन के लिए पहले चरण में चक्की बैंक से कोटला तक भू-अधिग्रहण की तीन-ए की नोटिफिकेशन जारी की गई है। इस फेहरिस्त में आ रही जमीन के खसरा नंबर नोटिफिकेशन के प्रकाशन में दर्शाए गए हैं। बताते चलें कि नेशनल हाई-वे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने रिकार्ड समय में दोनों फोरलेन की डीपीआर तैयार की हैं। परियोजना अधिकारी हमीरपुर हरीश रावत की टीम ने तमाम औपचारिकताएं समय से पहले पूरा कर फोरलेन की टेंडर प्रक्रिया आरंभ कर दी है। इसके अलावा मंत्रालय से तमाम मंजूरियां प्राप्त कर भू-अधिग्रहण के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी है। ई. गोड की टीम ने फोरलेन के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया आरंभ कर दी है। पहले चरण में पठानकोट से कोटला तक फोरलेन बनेगा।

डीपीआर तैयार

परियोजना अधिकारी पालमपुर इंजीनियर गोड की टीम ने मंडी-पठानकोट फोरलेन के लिए शानदार डीपीआर तैयार की है। इसके चलते मंडी-पठानकोट की दूरी बेहद कम हो जाएगी और कुछ घंटों में सफर तय करना आसान होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App